2010 से हुए WrestleMania में 3 शानदार पल जिन्हें बड़ा बनाया जाना चाहिए था

Enter caption

#1 सिजेरो ने जब बिग शो को बॉडी स्लैम मारा

Enter caption

WWE ने रैसलमेनिया 30 पर आंद्रे द जाइंट की याद में पहली बार रैसलमेनिया पर 30 रैसलर्स का बैटल रॉयल कराने का निर्णय लिया। बैटल रॉयल के फाइनल लम्हें काफी रोमांचक रहे। सिज़ेरो ने बिग शो को उठा लिया और फिर बॉडी स्लैम मार दिया था। सिज़ेरो की ताकत ने सभी को चौंका दिया और लोग काफी ज़्यादा खुश थे। हालांकि उस शानदार रैसलमेनिया लम्हें और शो पर छा जाने वाले प्रदर्शन के बावजूद सिज़ेरो को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में मदद नहीं मिली।

जॉन सीना के खिलाफ उनके मैच इतने शानदार रहे कि उन्हें बार-बार देखा जा सकता है। भले ही सिज़ेरो दो शानदार टैग टीम का हिस्सा रह चुके हैं और कई टैग-टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन फिर भी लोगों का मानना है कि सालों से मेन रोस्टर पर रह रहे सिजेरो को वर्ल्ड चैंपियनशिप का मौका दिया जाना चाहिए था। उन्हें मौका नहीं दिया जाना शर्मनाक है क्योंकि प्रो रैसलिंग में ब्रॉक लैसनर से फाइट करने और उन्हें हराने वाले शख्स सिजेरो ही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now