#1 AEW की विमेंस डिवीजन को अभी लंबी दूरी तय करनी हैं
AEW की विमेंस डिवीजन को अभी काफी लंबा सफर तय करना है क्योंकि चाहे वो मैच हों या प्रोमो कंपनी विमेंस डिवीजन में उतना अच्छा काम नहीं कर पा रही हैं। वहीं WWE की विमेंस डिवीजन काफी अच्छा काम कर रही हैं और चूँकि ज्यादातर NXT से मेन रोस्टर में आती हैं तो उनमें वो हुनर पहले से ही होता है। इसकी वजह से वो आते ही धमाल करती हैं जो AEW की महिला रेसलर्स को करना होगा।
ये भी पढ़ें: 6 कारण जो बताते हैं कि WWE WrestleMania 31 आखिरी अच्छा 'रेसलमेनिया' शो था
#2 AEW का इन-रिंग काम अच्छा है
AEW का मुकाबला NXT के काम से हो सकता है जबकि मेन रोस्टर उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं करता जिसकी उम्मीद होती है। यही वजह है कि कई रेसलर्स अब भी NXT में ही रहना चाहते हैं। दरअसल NXT काफी ओपन रेसलिंग करता है जिसके कारण हम सब रेसलिंग के फैन बने जबकि मेन रोस्टर इसको करने से रुकता है। AEW यहीं पर कंपनी से आगे हो जाता है क्योंकि उनका काम काफी अच्छा हो जाता है और मेन रोस्टर के शो से वो रिस्पॉन्स ना मिलने के कारण पूरा शो खराब हो जाता है।