3 चीजें जो AEW शो के दौरान WWE से बेहतर करती है और 2 जो वो सही नहीं करती है

AEW WWE से बेहतर करती है
AEW WWE से बेहतर करती है

#2 WWE पर लगातार निशाना साधना

AEW हमेशा ही अलग अलग तरीकों से WWE पर निशाना साधती है जैसा हाल में ब्रोडी ली ने किया जहाँ उन्होंने विंस मैकमैहन का मजाक बनाया। ये कहीं से भी सही नहीं है लेकिन कंपनी के रेसलर्स ने इससे पहले भी ऐसा किया है। कोडी रोड्स, क्रिस जैरिको और जिम रॉस ने भी अपनी विरोधी कंपनी का मजाक कई बार बनाया है पर इससे कोई हल नहीं निकलता बल्कि ये और बचकाना लगता है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए

#3 फैंस और लॉकर रूम में गुडविल

youtube-cover

ल्यूक हार्पर जो अब AEW का हिस्सा हैं उनकी लॉकर रूम में कद्र है और सब अच्छे से मिलते हैं वहीं फैंस भी उनके साथ अच्छी तरह से कनेक्ट करते हैं। कंपनी को ये सब समझना होगा और अगर वो ऐसा करते हैं तो उससे उन्हें फायदा होगा वरना वो कब पीछे छूट जाएंगे पता भी नहीं चलेगा। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है शो के दौरान और बाद में आ रहे फैंस के रिएक्शन जो AEW के समर्थन में ही होते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now