WWE पिछले 2 सालों से रेसलिंग वर्ल्ड के टॉप पर बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। रॉ और स्मैकडाउन, दोनों की व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि विंस मैकमैहन प्रो रेसलिंग की दुनिया के जीनियस कहे जाते हैं।हाल ही में विंस के जीनियस होने का हमें सबसे बड़ा सबूत यह मिला है कि उन्होंने रॉ और स्मैकडाउन की ज़िम्मेदारी अब पॉल हेमन और एरिक बिशफ को सौंप दी है। अब चीजे़ें थोड़ी बदली बदली सी नजर आ रही हैं, तो क्या विंस और पॉल हेमन की तुलना करना ठीक होगा।एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता, इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों पर प्रकाश डालने वाले हैं जिन्हें पॉल हेमन, विंस मैकमैहन से बेहतर तरीके से अमल में ला रहे हैं।# किसी एक रेसलर के बजाय सभी पर फोकस कर रहे हैं. @wrestling_page2 @RealMikeBennett I DOUBLE DAWG DARE YOU!!!!!!!!!!!!!!!!!cc - @MariaLKanellis, the most underrated creative mind in the industry, has been since 2005 when I witnessed it myself in @WWE - #OVW. #JustSayingBut I digress.Oh yeah …I DOUBLE DAWG DARE YOU! https://t.co/suyY6K2CxG— Paul Heyman (@HeymanHustle) August 28, 2018पिछले ना जाने कितने सालों से विंस मैकमैहन एक ही तरह के एथलीट्स को पुश देने की रणनीति पर काम करते आए हैं। स्पष्ट रूप से कहें तो किसी एक को पुश देने के चक्कर में अन्य रेसलर्स के साथ जैसे नाइंसाफी की जाती है।दूसरी ओर जबसे पॉल हेमन ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पदभार संभाला है, ऐसा लगातार देखने को मिल रहा है कि वो कम से कम उन्हें तो सामने लाने का प्रयास कर ही रहे हैं जो असल में बड़े पुश के हकदार हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि पॉल के आने से रॉ में बदलाव आए हैं किन्तु EC3 और बॉबी रूड जैसे सुपरस्टार्स को भी उनकी प्रतिभा के अनुसार मौके मिलेंगे, इस बात की गारंटी किसी के पास नहीं है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं