# रेसलिंग फैंस के साथ खुद को कनेक्ट करने का प्रयास कर रहे हैं
यदि आप इंपैक्ट रेसलिंग के फैन हैं तो आपने देखा होगा कि जब भी टॉमी ड्रीमर या RVD बाहर आते हैं तो क्राउड ECW! ECW! ECW चैंट करने लगता है। ECW, एक ऐसी रेसलिंग कंपनी जो वैसे तो बंद हो चुकी है लेकिन लोग उसे आज भी भूला नहीं पाए हैं।
अब हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जब AEW(ऑल एलीट रेसलिंग), WWE के लिए बड़ा ख़तरा बनी हुई है। AEW ने कुछ ही महीनों में अपना अच्छा खासा फैनबेस तैयार कर लिया है। पॉल हेमन की उम्र चाहे अब काफी हो चली है लेकिन वो आज भी जानते हैं कि अलग-अलग उम्र के फैंस को रिझाने के लिए क्या रणनीति सबसे बेहतर साबित हो सकती हैं।
अब काफी लोगों को ऐसा लगता है कि विंस के पास प्लान्स की कमी है, इसलिए वो फैंस से खुद को कनेक्ट करने में अब सक्षम नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर से जुड़ी 5 बातें जो WWE नहीं चाहती कि आपको बता चले