रॉयल रंबल हर साल जनवरी में होता है। रॉयल रंबल कंपनी के साल में होने वाले 4 बड़े PPV (पे-पर-व्यू) में से एक है। रॉयल रंबल पिछले कुछ सालों में बहुत ही बेहतरीन पे-पर-व्यू रहा है। यहां से कौन सा रैसलर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में पहुँचेगा ये निश्चित होता है।
रॉयल रंबल में हमें काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और इसमें होने वाले मैच किसी भी फैन या दर्शक को हैरान करने वाले होंगे। हालांकि रॉयल रंबल में कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन्हें कंपनी दिखाना चाहती है लेकिन शायद इसका सहीं समय न होने के कारण कंपनी इसे शायद ही दिखाए।
आइये बात करते हैं उन 5 चीजों की जिन्हें रॉयल रंबल में होने चाहिए लेकिन वे नहीं होंगी-
#5) बॉबी लैश्ले अपनी ड्रीम फिउड के लिए ब्रॉक लैसनर पर अटैक करें
बॉबी लैश्ले अभी अभी ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं। पिछले साल मिले प्रोमोशन के बाद ये उनका पहला खिताब हैं। बॉबी लैश्ले ने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। बॉबी लैश्ले ने कई बड़े रॉ सुपरस्टारों के साथ फिउड की है लेकिन उनके फैंस इस पूर्व TNA स्टार से और भी ज्यादा उम्मीद करते हैं। WWE फैंस बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के साथ किसी फिउड में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं। उनके लिए ये ड्रीम मैच हैं। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर दोनों के पास ही WWE और MMA का अनुभव है।
इस मैच को बैकस्टेज भी सेट किया जा सकता है या फिर ये हो सकता है कि बॉबी लैश्ले, लैसनर के मैच में हस्तक्षेप करें। ये मैच कंपनी के लिए एक बड़ा मैच साबित होगा लेकिन कंपनी नहीं चाहेगी की रॉयल रंबल के अन्य मैचों से दर्शकों का ध्यान हटाकर किसी एक मैच पर ही लगा दिया जाए।
Get WWE News in Hindi Here
4) WWE हॉर्स विमेंस VS MMA हॉर्स विमेंस
WWE की महिला डिवीज़न के लिए पिछला साल बहुत ही गजब का रहा। रोंडा राउजी और बैकी लिंच सुर्खियों में छाई रहीं तो वहीं शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स आदि बेहतरीन मैचों में शामिल रहीं हैं। बैकी लिंच के लिए अपनी गिमिक "द मैन" की बदौलत सबसे बेहतरीन साल रहा है।
एक बड़ी फिउड जो काफी समय से टाली जा रही थी वो WWE की 4 हॉर्सविमेंस- बैकी लिंच, बैली, शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स VS. MMA की 4 हॉर्सविमेंस- रोंडा राउजी, शायना, मरीना शाफिर और जैस्मीन ड्यूक के बीच हैं।
ये सभी 8 सुपरस्टार वर्तमान में WWE में है और काफी समय से इनके बीच कोई भी फिउड नहीं रही हैं लेकिन रॉयल रंबल इन दोनों गुटों के बीच मैच के लिए बेहतरीन जगह हैं। लेकिन रैसलमेनिया 35 में एक संभावित ट्रिपल थ्रेट मैच जो कि रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच की संभावना के चलते लोगों का इस मैच से ध्यान न हटाने के लिए कंपनी इस बड़े मैच को नहीं होने देगी।
#3) कैनी ओमेगा का आना
पूर्व NJPW स्टार कैनी ओमेगा के WWE में आने की अफवाह जोरों पर है। द यंग बक्स और कैनी ओमेगा की WWE के साथ चर्चा चल रही थी लेकिन इन दोनों में से द यंग बक्स ने AEW के साथ करार कर लिया और अब कैनी ओमेगा ही बचे हैं जो कंपनी में आ सकते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि केनी ओमेगा, ऑल एलाइट रैसलिंग (AEW) के साथ पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं और घोषणा करनी बस बाकी है।
#2) बैकी लिंच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनें
बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप TLC पे पर व्यू में रोंडा राउजी के हस्तक्षेप के बाद जापानी विमेन रैसलर असुका से हार गईं। बैकी लिंच के फैंस इस बात से निराश थे कि बैकी लिंच 'द मैन' का टाइटल रन इतनी जल्दी (सिर्फ 94 दिनों)में ही खत्म हो गया। बैकी लिंच अपने नए कैरक्टर 'द मैन' को एन्जॉय कर रही थीं लेकिन TLC में चैंपियनशिप हार जाने के बाद वो निराश भी हुईं।
कंपनी इन दोनों के मैच में बैकी लिंच की मदद किसी भी कीमत में नहीं करेगी क्योंकि यदि ऐसा होता है तो ये फ़िउड जो काफी लंबी चल सकती है, जल्दी खत्म हो जाएगी और इसके अलावा असुका की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी और आपको बता दें कि असुका वहीं सुपरस्टार हैं जिनके पास NXT विमेन चैंपियन के रूप में रिकॉर्ड रन था। यदि असुका हारती हैं तो ये उनके करियर के लिए गलत हो सकता है।
#1) फिन बैलर यूनिवर्सल टाइटल जीत जाएं-
फिन बैलर को कंपनी ने पहली बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका दिया है और फिन बैलर रॉयल रंबल में पहली बार चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से भिड़ेंगे। हालांकि यदि फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतते हैं तो ये अब तक के WWE के इतिहास में सबसे बड़ा अपसेटिंग मोमेंट होगा। लगभग सभी दर्शक और फैंस ब्रॉक लैसनर को पहले से ही जीता हुआ मान चुके हैं।
विंस मैकमैहन भी फिन बैलर को ये बोल चुके हैं कि लैसनर को हराने के बैलर के पास एक भी मौका नहीं होगा। इसके अलावा विंस ने कहा कि यदि आप ये मानते हैं कि फिन बैलर जीत जाएंगे तो आप सपने बहुत देखते हैं।
बैलर की WWE यूनिवर्स में एक अलग पहचान बन चुकी हैं और लोग उसकी तारीफ भी करते हैं लेकिन कंपनी की क्रिएटिव टीम उनके बारे में ये महसूस करती है कि वे अभी चैंपियनशिप के काबिल नहीं हुए हैं।