4) WWE हॉर्स विमेंस VS MMA हॉर्स विमेंस
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/8350a-15483941123571-800.jpg 1920w)
WWE की महिला डिवीज़न के लिए पिछला साल बहुत ही गजब का रहा। रोंडा राउजी और बैकी लिंच सुर्खियों में छाई रहीं तो वहीं शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स आदि बेहतरीन मैचों में शामिल रहीं हैं। बैकी लिंच के लिए अपनी गिमिक "द मैन" की बदौलत सबसे बेहतरीन साल रहा है।
एक बड़ी फिउड जो काफी समय से टाली जा रही थी वो WWE की 4 हॉर्सविमेंस- बैकी लिंच, बैली, शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स VS. MMA की 4 हॉर्सविमेंस- रोंडा राउजी, शायना, मरीना शाफिर और जैस्मीन ड्यूक के बीच हैं।
ये सभी 8 सुपरस्टार वर्तमान में WWE में है और काफी समय से इनके बीच कोई भी फिउड नहीं रही हैं लेकिन रॉयल रंबल इन दोनों गुटों के बीच मैच के लिए बेहतरीन जगह हैं। लेकिन रैसलमेनिया 35 में एक संभावित ट्रिपल थ्रेट मैच जो कि रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच की संभावना के चलते लोगों का इस मैच से ध्यान न हटाने के लिए कंपनी इस बड़े मैच को नहीं होने देगी।