विक जोसेफ
Ad
#1 ये 205 लाइव कमेंट्री टीम के प्रमुख सदस्य हैं

205 लाइव के दौरान इनके काम ने इन्हें फैंस और कंपनी के ऑफिसर्स का फेवरेट बना दिया था। इसकी वजह से कंपनी ने इन्हें ना सिर्फ वीकली शोज का हिस्सा बनाया बल्कि ये समरस्लैम और अन्य बड़े शोज का हिस्सा भी रहे। इसने सबको फायदा पहुंचाया क्योंकि फैंस को एंटरटेनमेंट, कंपनी को रेटिंग्स और इनको एक्सपोज़र मिला जो कि एक अच्छी बात है।
Ad
ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा
#2 ये हाउस ऑफ हार्डकोर के प्रमुख कमेंटेटर थे

टॉमी ड्रीमर ने ECW की तर्ज पर हाउस ऑफ हार्डकोर की शुरुआत की थी जिसमें एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस, यंग बक्स और रॉब वैन डैम जैसे रेसलर्स लड़ाई लड़ते थे। इनके इन रिंग एक्शन को माइक पर विक बताते थे। इस काम से इन्हें काफी फायदा मिला और वो सबके पसंदीदा रेसलर बन गए।
Edited by PANKAJ JOSHI