3 धमाकेदार मैच जो WWE WrestleMania 41 के बाद होते हैं, तो यह फैंस को बेहद पसंद आएंगे

The Rock, Cody Rhodes, Roman Reigns, WWE WrestleMania 41, WWE
रोमन रेंस प्रोमो कट करते हुए और कोडी रोड्स को समझाते हुए द रॉक (Photo: WWE.com)

Big Matches Can Happen After WrestleMania 41: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए अब तक कई जबरदस्त मैचों को ऑफिशियल कर दिया है। इनमें से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाला फैटल फोर वे मैच हालिया रॉ (Raw) एपिसोड में अनाउंस किया गया था। इस समय ऐसी कई स्टोरी हैं, जिन्हें आने वाले समय में एक मैच के जरिए खत्म किया जा सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन मैच जो WWE WrestleMania 41 के बाद होते हैं, तो यह फैंस को बेहद पसंद आएंगे।

Ad

#3 जेकब फाटू vs सोलो सिकोआ को WWE WrestleMania 41 के बाद करना बेहद अच्छा रहेगा

Ad

जेकब फाटू और सोलो सिकोआ इस समय द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। जेकब ने आखिरी SmackDown एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच जीतकर WrestleMania 41 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट के खिलाफ टाइटल मैच प्राप्त कर लिया था। अब उस मुकाबले के बाद जेकब तथा सोलो के बीच एक मैच करना अच्छा रहेगा। अगर जेकब साल के सबसे बड़े शो में अपना टाइटल मैच सोलो के कारण हार जाते हैं, या फिर फाटू को चैंपियन बनते देख सिकोआ उनपर हमला कर देते हैं, तो यह मैच शोज ऑफ शोज के बाद किसी इवेंट में हो सकता है।

#2 द रॉक vs कोडी रोड्स तो WWE WrestleMania 41 के बाद फैंस को बेहद पसंद आएगा

Ad

द रॉक ने 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को कहा था कि वह वापसी करने के बाद उनकी चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास करेंगे। वह भले ही Bad Blood 2024 में नजर आए, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक इशारे के अलावा कुछ नहीं किया। वह इसके बाद 21 फरवरी 2025 को हुए SmackDown में नजर आए, और फिर Elimination Chamber 2025 में उनके इशारे पर जॉन सीना ने हील टर्न ले लिया था। अब यह संभव है कि द रॉक के चलते रोड्स WrestleMania 41 में अपना टाइटल हार जाएं। इसके बाद TKO बोर्ड मेंबर और कोडी के बीच मैच हो सकता है, फैंस को पसंद आएगा।

#1 रोमन रेंस vs गुंथर एक ड्रीम मैच है जो WWE WrestleMania 41 के बाद हो सकता है

रोमन रेंस WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद वह चाहें तो अपने द ब्लडलाइन मेंबर और कजिन जिमी उसो पर गुंथर के हमले का बदला लेने का प्रयास कर सकते हैं। जे उसो और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर WrestleMania 41 में एक टाइटल मैच का हिस्सा हैं। इवेंट के समापन के बाद किसी शो में रोमन आकर ऑस्ट्रियन सुपरस्टार से जिमी पर हमला करने का कारण पूछ सकते हैं। गुंथर यह कहकर बात को टाल सकते हैं, कि उन्हें रेंस को जवाब देने की जरूरत नहीं है। इस स्टोरी के जरिए दोनों के बीच मैच साल के सबसे बड़े शो के बाद किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications