3 धमाकेदार मैच जो WWE Bad Blood 2024 में चार चांद लगा सकते हैं

Ujjaval
WWE Bad Blood पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)
WWE Bad Blood पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)

Match Can Make Bad Blood Memorable: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो का आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को देखने को मिलेगा। इसके लिए अभी तक कई बेहतरीन मैचों का ऐलान हो गया है और आने वाले समय में कुछ अन्य मुकाबले भी कार्ड में जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि इसी शो द्वारा रोमन रेंस (Roman Reigns) की भी रिंग में लंबे इंतजार के बाद वापसी होने वाली है।

WWE ने मेंस और विमेंस दोनों डिवीजन के मैचों को आकर्षक बनाने के लिए अभी तक बिल्डअप पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है। इस बीच कुछ मुकाबलों पर फैंस की नज़र बनी हुई है। इनसे सभी की बहुत उम्मीद है और कुछ मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी धमाकेदार भी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े मैचों के बारे में बात करेंगे, जो Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में चार चांद लगा सकते हैं।

3- सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का WWE Bad Blood 2024 में मैच ब्रूटल रह सकता है

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक साबित हुई है। अभी तक दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। वो एक-दूसरे को धराशाई करने के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं। इसी वजह से WWE द्वारा इन दोनों के बीच Bad Blood 2024 में Hell in a Cell मैच बुक किया गया है

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर मिलकर अपने जबरदस्त प्रदर्शन द्वारा मैच को रोचक बना सकते हैं। दोनों के पिछले दो मुकाबले बहुत शानदार रहे थे। हालांकि, अब Hell in a Cell शर्त जुड़ने से मैच के और ब्रूटल होने की उम्मीद है। पंक और मैकइंटायर दोनों जीत दर्ज करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यहां से दोनों के बीच चली आ रही इस दुश्मनी का अंत भी देखने को मिल सकता है।

2- रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन का WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बेहतरीन हो सकता है

रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच बड़ा इतिहास रहा है। इसी वजह से जब भी दोनों आमने-सामने होती हैं, तो फैंस की उनपर नज़र होती है। लिव ने अभी तक टाइटल को कम मौकों पर डिफेंड किया है लेकिन उनका रन एकदम मनोरंजक साबित हुआ है। रिप्ली और मॉर्गन के बीच SummerSlam 2024 में हुआ मैच बेहतरीन रहा था और इसने उम्मीद से ज्यादा प्रभावित किया था।

अब रिया और लिव की दुश्मनी पहले से और ज्यादा बेहतर हो गई है। इसी वजह से उम्मीद है कि दोनों के बीच Bad Blood में होने वाला विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी पहले से बेहतर होगा। लिव और रिया दोनों ही शानदार इन-रिंग स्किल्स का प्रदर्शन करती हैं। अगर वो मैच में अच्छा तालमेल दिखाकर इसे रोचक बनाती हैं, तो इवेंट में चार चांद लगना तय है।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस के टैग टीम मैच से फैंस की उम्मीद हैं

रोमन रेंस WrestleMania XL में मिली हार के बाद पहली बार रिंग में नज़र आने वाले हैं। वो कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करेंगे। इस मुकाबले के धमाकेदार होने के पूरे चांस हैं क्योंकि चारों ही रेसलर्स आसानी से हार नहीं मानते हैं। इस मैच में रोमन मुख्य आकर्षक का केंद्र होंगे।

फैंस यह देखने के लिए भी उत्साहित हैं कि आखिर रोमन और कोडी साथ मिलकर कैसा काम करते हैं। जेकब फाटू मैच में तहलका मचा सकते हैं। कुल मिलाकर अगर चारों रेसलर्स को पर्याप्त समय मिला और मैच में बेहतरीन मूव्स का उपयोग हुआ, तो यह मुकाबला यादगार बन जाएगा। इससे शो में जरूर चार चांद लग जाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now