Mistakes WWE Should Avoid Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। WWE के लिए 2025 अभी तक शानदार रहा है और साप्ताहिक शोज़ बेहतरीन रहे हैं। SmackDown के आखिरी दोनों एपिसोड मनोरंजक रहे और इसी वजह से फैंस को अगले शो से भी बहुत ज्यादा उम्मीद है। अगर WWE को इस शो को खास बनाना है, तो बुकिंग पर ध्यान देना होगा और कुछ गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3- WWE SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच प्रोमो सैगमेंट नहीं होना
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस कट्टर दुश्मन बन गए हैं और वो एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से उनके बीच लगातार ब्रॉल हो रहा है। हालांकि, अगर WWE को पूरी तरह से उनके मैच को हाइप करना है, तो सिर्फ ब्रॉल से काम नहीं चलने वाला है। उनके बीच जुबानी जंग भी होनी चाहिए।
कोडी और केविन दोनों ही माइक पर काफी शानदार हैं। इसी वजह से अब अगर दोनों आमने-सामने होंगे और एक-दूसरे की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे, तो मैच को काफी हाइप मिलेगी। शब्दों के बाण चलाने के बाद अगर ओवेंस और रोड्स के बीच ब्रॉल होता है, तो सही रहेगा। अगर वो सीधा ही एक-दूसरे को देखकर लड़ना शुरू कर देते हैं, तो यह गलती होगी, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से यही चीज दोहराई जा रही है।
2- WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन का विमेंस चैंपियनशिप हार जाना
टिफनी स्ट्रैटन और बेली के बीच WWE SmackDown के अगले एपिसोड में मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। टिफनी स्ट्रैटन का चैंपियन बनने के बाद यह पहला टाइटल डिफेंस है और फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। इसी वजह से बेली के खिलाफ उनके मैच पर फैंस की नज़र है।
बेली के पास हालिया जीत के चलते बढ़िया मोमेंटम आ गया है और वो पहले टिफनी स्ट्रैटन को हरा चुकी हैं। इसी वजह से उनके पास स्ट्रैटन की बादशाहत को खत्म करने का दम है। हालांकि, टिफनी के टाइटल रन को ज्यादा समय नहीं हुआ है और इसी वजह से अगर वो चैंपियनशिप को SmackDown में गंवा देती हैं, तो यह बड़ी गलती होगी। स्ट्रैटन को किसी तरह से जीत दर्ज करते हुए अपनी बादशाहत को जारी रखना चाहिए। बेली एक दिग्गज स्टार हैं और उन्हें इस हार से शायद ही उतना ज्यादा नुकसान होगा।
1- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ का रोमन रेंस को एक्नॉलेज करना बहुत बड़ी गलती होगी
सोलो सिकोआ ने पिछले कुछ महीनों में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से नाम कमाया है। वो भले ही ट्राइबल चीफ पद हार गए हैं लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि वो बिना किसी के अंडर रहे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सोलो सिकोआ अब अगर ट्राइबल चीफ पद हारने के बाद रोमन रेंस को एक्नॉलेज करते हैं, तो उनका कद पूरी तरह गिर जाएगा। इससे उन्हें बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
सोलो सिकोआ को इसी वजह से रोमन रेंस को एक्नॉलेज नहीं करना चाहिए। उन्हें रोमन के साथ दुश्मनी को खत्म करते हुए किसी अन्य रेसलर के साथ स्टोरी को आगे बढ़ाना चाहिए। सोलो ऐसा करके अपना कैरेक्टर मेंटेन कर पाएंगे और उनका कद कम नहीं होगा। इसी वजह से सोलो को रोमन को एक्नॉलेज करने की गलती नहीं करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। यह उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा और वो अपनी अलग छाप छोड़ने में सफल होंगे।