3 बड़ी गलतियां जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
Raw में कुछ चीजों पर WWE को ध्यान देना होगा (Photo: WWE.com)
Raw में कुछ चीजों पर WWE को ध्यान देना होगा (Photo: WWE.com)

Mistakes Should Not Happen Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए अब तक तीन बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है और एक सैगमेंट बुक किया जा चुका है। Raw का एपिसोड अब दो घंटे का हो गया है और इसी वजह से WWE को चीज़ें एडजस्ट करने में थोड़ी समस्या आ रही है। इसी वजह से अगर उन्हें शो को बेहतर बनाना है, तो कुछ गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

3- WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस के बीच किसी तरह का ब्रॉल नहीं कराना

WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस आमने-सामने होंगे। दोनों ही रेसलर्स के बीच कंफ्रंटेशन पर फैंस की नज़र है और यहां बवाल मचने की उम्मीद है। ब्रॉन्सन और सैथ फेसऑफ के दौरान प्रोमो कट कर सकते हैं और एक-दूसरे पर निशाना साध सकते हैं। फैंस को इस सैगमेंट से काफी ज्यादा उम्मीद है। यहां किसी न किसी तरह से ब्रॉल जरूर होना चाहिए।

अगर दोनों फिजिकल रूप से एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, तो यह बड़ी गलती होगी। दोनों के बीच स्टोरीलाइन काफी ब्रूटल रही है और इसी वजह से उनके मन में एक-दूसरे के लिए गुस्सा भरा हुआ है। ऐसे में उनका सिर्फ प्रोमो कट करके सैगमेंट खत्म करना गलती होगी। दोनों के बीच ब्रॉल होना चाहिए, इससे स्टोरीलाइन को काफी हद तक फायदा होगा और फैंस का ध्यान इसपर बना रहेगा।

2- WWE Raw में AOP जैसी तगड़ी टीम की हार होना गलती होगी

Raw के एपिसोड में AOP और न्यू डे के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए चल रहे टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच होगा। ऑथर्स ऑफ पेन को वापसी के बाद से ही टॉप टैग टीम जैसी बुकिंग नहीं मिली है। उनकी बड़े मैचों में ज्यादातर हार देखने को मिली है, जो खराब चीज है। AOP काफी डॉमिनेंट टीम है। एकम और रेज़ार दोनों ही जबरदस्त स्टार हैं और अपने साइज के लिए जाने जाते हैं।

इसी वजह से उन्हें Raw में कमजोर दिखाना एक बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। इससे बड़ी बात यह है कि न्यू डे का उनके खिलाफ रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। AOP और न्यू डे के बीच हुए आखिरी दो मैचों में काफी बवाल हुआ। यहां न्यू डे को बड़ी जीत मिली। इसी वजह से अब ऑथर्स ऑफ पेन को इसका बदला लेना चाहिए। यह टीम काफी टैलेंटेड है। ऐसे उन्हें अभी पुश देने और टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर्स टूर्नामेंट जीतने के लिए बुक करना एक अच्छा फैसला होगा।

1- WWE स्टार जिमी उसो के दखल के चलते जे उसो का गलती से चैंपियनशिप हार जाना बड़ी गलती होगी

जिमी उसो इस समय जे उसो को अपने साथ वापस लाने की कोशिश में हैं। Raw के आखिरी एपिसोड में जे उसो ने जिमी से बात करने से इंकार कर दिया था। SmackDown में रोमन और जे का कंफ्रंटेशन हुआ लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन यहां भी नाराज नज़र आए। अब Raw के अगले एपिसोड पर सभी की नज़र है। इसमें जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच होने वाला है

जिमी उसो, जे का विश्वास जीतने के लिए इस मैच में दखल दे सकते हैं। वो यहां जे को जीत दिलाने के इरादे से आ सकते हैं लेकिन अगर यह चीज उसो के खिलाफ चली जाती है, तो बड़ी गलती होगी। ब्रॉन अगर जिमी के दखल के चलते चैंपियन बनते हैं, तो इससे ओरिजिनल ब्लडलाइन के रीयूनियन पर असर पड़ सकता है। इस वजह से WWE को इस तरह का कोई एंगल प्लान करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications