3 गलतियां जो WWE SummerSlam 2024 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में देखने को मिलीं

wwe
जानिए इस हफ्ते WWE SmackDown में क्या-क्या गलतियां देखने को मिलीं? (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Big Mistakes (2 August 2024): WWE SummerSlam से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड ठीक रहा। शो में तगड़े एक्शन के साथ-साथ कुछ मजेदार चीजें भी हुईं। प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बिल्डअप देखने को मिला।

कोडी रोड्स, सोलो सिकोआ, एंड्राडे, कार्मेलो हेज, सैंटोस इस्कोबार, अपोलो क्रूज़, लोगन पॉल और एलए नाइट जैसे बड़े स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया। खैर अच्छे शो के बावजूद SmackDown के एपिसोड में कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 WWE SmackDown में DIY की इतनी जल्दी हार नहीं होनी चाहिए थी

मात्र 28 दिन में ही DIY (जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा) का WWE टैग टीम चैंपियनशिप रन खत्म हो गया। देखा जाए तो कंपनी ने उनके साथ मजाक किया। गार्गानो और चैम्पा पिछले कुछ समय से टैग टीम में अच्छ काम कर रहे हैं। दोनों लंबे समय तक चैंपियन बने रहना डिजर्व करते थे।

एक हिसाब से देखें तो जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने ब्लडलाइन के लिए कुर्बानी दी है। कहीं ना कहीं ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली। इससे गार्गानो और चैम्पा के करियर को भी नुकसान पहुंच सकता है।

#2 WWE SummerSlam 2024 से पहले नाया जैक्स और बेली के बीच इन-रिंग सैगमेंट नहीं होना

SummerSlam में बेली अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। अभी तक दोनों की राइवलरी अच्छी रही है लेकिन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कुछ मजा नहीं आया। दोनों के बीच इन-रिंग सैगमेंट देखने को नहीं मिला।

अगर दोनों का रिंग में आमना-सामना होता तो फैंस को मजा आता। इतना ही नहीं फैंस ने नाया और बेली के बीच तगड़े ब्रॉल की उम्मीद भी लगाई होगी लेकिन सभी चीजों पर पानी फिर गया। ये बड़ी गलती WWE द्वारा इस हफ्ते देखने को मिली।

#1 WWE SmackDown में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच ब्रॉल नहीं होना

कोडी और सिकोआ के बीच सैगमेंट का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। सभी ने उम्मीद लगाई थी कि बवाल जरूर होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। देखा जाए तो पिछले कुछ हफ्तों में ब्लडलाइन ने कोडी की हालत खराब की है। इसमें रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस भी शामिल थे।

समर की सबसे बड़ी पार्टी से पहले अगर सिकोआ और कोडी के बीच लड़ाई होती तो फिर मजा आता। इसमें कोडी का साथ देने के लिए किसी स्टार की वापसी हो सकती थी। फैंस दोनों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए और ज्यादा उत्सुक हो जाते। कहीं ना कहीं ये गलती इस हफ्ते कंपनी द्वारा देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now