Mistakes Should Avoid Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। बता दें कि यह सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के सफल समापन के बाद SmackDown का पहला एपिसोड होने वाला है। इसके लिए ज्यादा चीजों का ऐलान नहीं हुआ और लग रहा है कि शो के दौरान ही चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी। अगर WWE को अपने इस शो को अच्छा बनाना है, तो उन्हें हर एक कदम सोच-समझकर रखना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3- WWE SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच किसी तरह का ब्रॉल नहीं होना
WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच बड़ा मैच होने वाला है। दोनों ही अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे। रोड्स और ओवेंस एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। हालांकि, WWE ने अब तक उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने से लगभग दूर रखा है। हालांकि, अब Saturday Night's Main Event करीब आ रहा है। इसी वजह से कंपनी को तेजी से हाइप बनानी है।
यही कारण है कि SmackDown के अगले एपिसोड में भी कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच सिर्फ प्रोमो नहीं होना चाहिए। दोनों को शो में उपलब्ध रहना चाहिए और एक-दूसरे के साथ रिंग में आकर बात करनी चाहिए। इसी के साथ दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिलना चाहिए। इससे उनके मैच की हाइप बढ़ जाएगी। कुल मिलाकर WWE को ही फायदा होगा। अगर किसी तरह का ब्रॉल नहीं होता है, तो यह बड़ी गलती होगी।
2- एलए नाइट को WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर कर देना
WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट और शिंस्के नाकामुरा के बीच पिछले कुछ हफ्तों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। Survivor Seires में एलए नाइट ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपनी यूएस चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था। इस मुकाबले में नाकामुरा ने जीत प्राप्त कर ली और चैंपियन बन गए। कई लोगों को लग रहा है कि नाइट ब्रेक पर जाने वाले हैं।
कुछ का मानना है कि मेगास्टार बड़ी और बेहतर चीजों पर फोकस कर सकते हैं। हालांकि, नाइट को जिस तरह से हार मिली थी, वो एक रीमैच डिजर्व करते हैं। इसी वजह से WWE को उन्हें नई स्टोरीलाइन में शामिल करने की गलती नहीं करनी चाहिए। उनकी जापान के दिग्गज के साथ दुश्मनी जारी रहनी चाहिए। यही एक सही फैसला होगा।
1- WWE Saturday Night's Main Event के लिए रोमन रेंस का सिंगल्स मैच बुक नहीं होना
रोमन रेंस को Saturday Night's Main Event के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। वो शो के पोस्टर का हिस्सा हैं और इससे संकेत मिलते हैं कि वो इवेंट में जरूर अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आने वाले हैं। रोमन रेंस के मैच को इस इवेंट में बुक किया जा सकता है लेकिन इसी बीच WWE को एक बड़ी चीज को ध्यान में रखना होगा। रोमन रेंस ने WWE में वापसी के बाद से अब तक सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है।
असली ट्राइबल चीफ सिर्फ टैग टीम मैच और WarGames में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। रोमन रेंस ने Bad Blood 2024 में कोडी रोड्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ा था, वहीं Crown Jewel में सिक्स मैन टैग टीम मैच में उनका साथ द उसोज़ ने दिया था। Survivor Series में वो WarGames मुकाबले में नज़र आए। अब इतने मल्टी पर्सन मुकाबलों को बुक करने के बाद रोमन का एक सिंगल्स मैच बनता है। SmackDown में अगर WWE अगर उन्हें नए ब्लडलाइन के खिलाफ फिर से टैग टीम मैच में डाल देता है, तो यह बड़ी गलती होगी।