3 WWE सुपरस्टार्स जो Cody Rhodes के मना करने पर The Rock के साथ जुड़कर तहलका मचा सकते हैं

Ujjaval
कुछ स्टार्स द रॉक के साथ जुड़ सकते हैं (Photo: WWE.com)
कुछ स्टार्स द रॉक के साथ जुड़ सकते हैं (Photo: WWE.com)

Stars Can Join The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के सामने बड़ा ऑफर दिया है। फाइनल बॉस SmackDown के एपिसोड का हिस्सा बने थे और उन्होंने रोड्स को उनका चैंपियन बनने के लिए कहा था। फाइनल बॉस ने रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी। साफ तौर पर रॉक, रोड्स को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकन नाईटमेयर टॉप बेबीफेस हैं और काफी चांस हैं कि वो रॉक के इस ऑफर को Elimination Chamber में ठुकरा देंगे। इन सभी चीजों के बावजूद कुछ स्टार्स हैं, जो द रॉक के साथ जुड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो कोडी रोड्स के मना करने के बाद द रॉक के साथ जुड़कर तहलका मचा सकते हैं।

Ad

3- WWE दिग्गज द रॉक अपने भाई रोमन रेंस को साथ जोड़ सकते हैं

Ad

द रॉक और रोमन रेंस काफी करीबी हैं और एक ही परिवार से आते हैं। रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और वो बहुत समय तक चैंपियन भी बने रहे। पिछले साल ही उनके टाइटल रन का अंत हुआ। द रॉक असल में रोमन रेंस को अपना ट्राइबल चीफ मानते हैं और पिछले महीने ही उनका सम्मान किया था। कोडी रोड्स और रोमन रेंस दोनों कंपनी के मौजूदा समय के पोस्टर बॉय हैं।

अगर कोडी रोड्स ने द रॉक के साथ जुड़ने और अपनी आत्मा देने के लिए मना कर दिया, तो फाइनल बॉस बड़ा कदम उठा सकते हैं। वो अपने भाई रोमन रेंस को साथ ला सकते हैं और उन्हें चैंपियन बनाने का लक्ष्य तैयार कर सकते हैं। इस स्थिति में फैंस को कोडी रोड्स की अथॉरिटी फिगर के खिलाफ स्टोरी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही रोमन और रॉक को दोबारा साथ काम करते हुए देखना भी रोचक होगा और वो तहलका मचा सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को चुन सकते हैं द रॉक

Ad

ड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। स्कॉटिश वॉरियर एक ऐसे रेसलर हैं, जो अथॉरिटी फिगर के साथ रहते हुए काम कर सकते हैं और फैंस का दिल जीत सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर का जिस तरह का कैरेक्टर है, उनके लिए द रॉक के साथ जुड़ना एकदम सही रहेगा। स्कॉटिश रेसलर हमेशा ही चीजों को लेकर शिकायत करते रहते हैं और वो मौकों की तलाश में होते हैं।

साफ तौर पर मैकइंटायर अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कोडी रोड्स अगर द रॉक के साथ जुड़ने से मना करते हैं, तो फिर ड्रू द्वारा इस मौके का फायदा उठाया जा सकता है। वो रॉक के साथ शामिल हो सकते हैं। फाइनल बॉस अपनी पावर का उपयोग करके उन्हें सीधा टॉप पर पहुंचा सकते हैं और वो अपनी डॉमिनेशन दिखा सकते हैं। मैकइंटायर एक प्रॉपर हील हैं और ऐसे में द रॉक के साथ आने के बाद उन्हें कैरेक्टर में चेंज लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1- WWE स्टार जेकब फाटू को द रॉक के साथ जुड़ने से होगा तगड़ा फायदा

Ad

जेकब फाटू ने पिछले साल अपना डेब्यू किया था और वो काफी कम समय में कंपनी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। जेकब को फैंस बड़ा स्टार बनते हुए देखना चाहते हैं और उनमें इसके सारे गुण हैं। अभी महसूस हो रहा है कि फाटू को थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अगर द रॉक का साथ उन्हें मिल गया, तो उनका करियर बहुत तेजी से ऊपर जा सकता है। द रॉक खुद को अथॉरिटी फिगर बनाना चाहते हैं और अगर उन्हें डॉमिनेट करना है, तो जेकब से अच्छा कोई विकल्प नहीं होगा।

जेकब खूंखार स्टार हैं और वो काफी ज्यादा लॉयल भी हैं। यह चीज हमने सोलो सिकोआ के ट्राइबल चीफ रन के दौरान साफ तौर पर देखी थी। इस स्थिति में अगर कोडी रोड्स मना करते हैं, तो फिर जेकब फाटू आगे आकर फाइनल बॉस के साथ जुड़ सकते हैं। इससे फाटू और रॉक दोनों को फायदा होगा और वो अपने मिशन की ओर कदम तेजी से बढ़ा पाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications