3 बड़े धोखे जो WWE Survivor Series के इतिहास में देखने को मिल चुके हैं

WWE
WWE Survivor Series में मिल चुके हैं बड़े धोखे (Photo: WWE.com)

Big Betrayals WWE Survivor Series History: WWE Survivor Series 2024 को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। कंपनी ने भी अपनी जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस इवेंट का इतिहास बहुत ही तगड़ा रहा है। तीन दशकों से चले आ रहे इस शो में कई कारनामे हुए हैं जिन्हें आज भी फैंस द्वारा याद किया जाता है। इवेंट में कई बार सुपरस्टार्स को अपने पार्टनर से बड़ा धोखा मिला है। इस तरह की बुकिंग से हमेशा कंपनी को फायदा होता है। फैंस इन चीजों को देखने के लिए बहुत आतुर रहते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े धोखों के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series के इतिहास में देखने को मिले चुके हैं।

Ad

#3 WWE Survivor Series 2002 में ब्रॉक लैसनर को मिला था बड़ा धोखा

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन की जोड़ी को WWE में बहुत मान्यता दी जाती है। दोनों ने कई साल तक साथ में काम किया। लैसनर ने आज WWE में जो भी मुकाम हासिल किए हैं उनमें बहुत बड़ा रोल हेमन का रहा है। हालांकि, हेमन द्वारा लैसनर को धोखा भी दिया जा चुका है।

दरअसल Survivor Series 2002 में ब्रॉक लैसनर ने बिग शो के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मुकाबले में सबकुछ सही चल रहा था लेकिन अंत में हेमन ने गेम खेल दिया। बिग शो को लैसनर एफ-5 लगाकर जैसे ही पिन करने लगे तब हेमन ने रेफरी को ही रिंग के बाहर खींच दिया। आलम ये रहा कि अंत में द बीस्ट को अपना टाइटल गंवाना पड़ा।

#2 WWE Survivor Series 2014 में बिग शो ने दिया था जॉन सीना को धोखा

youtube-cover
Ad

Survivor Series 2014 में टीम अथॉरिटी और टीम सीना के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच हुआ था। अथॉरिटी की टीम में मार्क हेनरी, सैथ रॉलिंस, केन, रुसेव और ल्यूक हार्पर थे। वहीं सीना की टीम में बिग शो, एरिक रोवन, रायबैक और डॉल्फ जिगलर थे।

ये मुकाबला बहुत ही तगड़ा रहा था लेकिन बीच में बिग शो ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी चौंक गए। उन्होंने अपने कप्तान जॉन सीना को ही नॉक आउट पंच मारकर धराशाई कर दिया और खुद काउंट आउट होकर रिंग छोड़कर चले गए। उसके बाद सैथ रॉलिंस ने मौके का फायदा उठाया और पिन करते हुए सीना को एलिमिनेट कर दिया।

#1 WWE Survivor Series 2017 में ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल को दिया था धोखा

youtube-cover
Ad

Survivor Series 2017 में टीम Raw (कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो और ट्रिपल एच) और टीम SmackDown (शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना) के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच हुआ था।

मुकाबले के दौरान कई बार कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के बीच बहस देखने को मिली थी। अंत में टीम SmackDown की तरफ से अकेले शेन मैकमैहन बचे थे। एंगल ने उनके ऊपर अपना लॉक लगाकर बुरी हालत कर दी। अचानक द गेम ने रिंग के अंदर आकर एंगल को ही पैडिग्री लगा दी। उन्होंने शेन द्वारा एंगल को एलिमिनेट करा दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications