3 मौजूदा AEW सुपरस्टार्स जो Penta के डेब्यू के बाद WWE में कदम रखकर धमाल मचा सकते हैं

AEW से WWE में आना फायदे का सौदा होता है (Photos: Malakai Black Instagram and WWE.com)
AEW से WWE में आना फायदे का सौदा होता है (Photos: Malakai Black Instagram and WWE.com)

Current AEW superstars may shine in WWE: WWE में कई रेसलर्स अन्य कंपनियों में काम करने के बाद नजर आते हैं। इनमें से AEW एक ऐसा नाम है, जिसका हिस्सा कई पूर्व WWE रेसलर्स हैं। वहीं कई ऐसे भी हैं जो पहले टोनी खान (Tony Khan) के बिजनेस के साथ थे, लेकिन अब ट्रिपल एच (Triple H) की कंपनी में नजर आते हैं।। पेंटा उनमें से एक हैं जिन्होंने आखिरी Raw एपिसोड में WWE डेब्यू किया। वह इकलौते नहीं हैं, जिनके पहले मैच को इतना पसंद किया गया। ऐसे कई रेसलर्स हैं, जो अगर अब आते हैं तो वह कमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन मौजूदा AEW सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो पेंटा के बाद WWE में धमाल कर सकते हैं।

#3 रिकी स्टार्क्स के AEW से WWE में आने की अफवाहें काफी तेज रहती हैं

रिकी स्टार्क्स को लेकर कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि उन्हें फैंस AEW से WWE आते हुए देख सकते हैं। उसके बाद से लेकर अब तक ऐसा नहीं हुआ है। यह बात और है कि वह इस समय टीवी पर रेसलिंग करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। उनके पास जो अंदाज है और वह जिस तरह से अपने काम को टीवी पर करते हैं, वह बेहद अच्छा है। ऐसे में अगर रिकी को WWE का साथ मिल जाए तो उससे उनके पास ना सिर्फ खुद को साबित करने का मौका मिलेगा बल्कि पूर्व AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन कुछ चैंपियनशिप WWE में भी जीत सकते हैं।

#2 रे फीनिक्स AEW से WWE का सफर तय करके धमाल कर सकते हैं

रे फीनिक्स AEW में द लूचा ब्रदर्स नाम की टैग टीम का हिस्सा थे। इसमें उनके साथ पेंटा थे, जो अब WWE का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में अगर उनके साथ पूर्व AEW इंटरनेशनल चैंपियन जुड़ जाते हैं, तो यह टीम फिर से साथ आ सकती है। एक समय पर उनके AEW कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी आई थी कि उसमें 2021 के तीन, 2022 के चार और 2023 के छह महीने के गैप को जोड़ दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मैक्सिको में जन्मे इस सुपरस्टार को WWE फैंस कब रिंग में देख सकेंगे।

#1 AEW सुपरस्टार मालाकाई ब्लैक WWE में वापसी करके अपने खतरनाक एक्शन से फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं

AEW सुपरस्टार मालाकाई ब्लैक (जिन्हें WWE फैंस एलिस्टर ब्लैक के नाम से जानते हैं) को लेकर हाल ही सुगबुगाहट तेज हो गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि Fightful के शॉन रॉस सैप ने बताया था कि ब्लैक शायद ट्रिपल एच की कंपनी में वापसी को लेकर विचार कर रहे हैं। इसको लेकर उम्मीद तब बढ़ गई, जब विल ऑस्प्रे ने AEW Dynamite के एक एपिसोड में कहा कि हाउस ऑफ ब्लैक मेंबर बडी मैथ्यूज को किसी लीडर की जरूरत नहीं है। यही बात कोप ने ब्रोडी किंग को भी बाद में Collison के एपिसोड में कही थी। वैसे अगर यह वापस आते हैं तो इनके पास कई जबरदस्त फ्यूड हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications