Faction Leaders Should Become World Champion: WWE में मौजूदा समय में फैक्शंस की भरमार है। देखा जाए तो किसी भी सुपरस्टार के लिए फैक्शन का लीडर बनना काफी फायदेमंद साबित होता है। अधिकतर रेसलर्स को फैक्शन का लीडर बनने के बाद बड़ा पुश दिया जाता है। यही नहीं, कई फैक्शन लीडर्स को वर्ल्ड चैंपियन भी बना दिया जाता है। मौजूदा समय में कुछ फैक्शंस ऐसे हैं जिनके लीडर को अभी तक वर्ल्ड टाइटल जीतने का सौभाग्य नहीं मिला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE फैक्शंस का जिक्र करने वाले हैं जिनके लीडर को आने वाले समय में वर्ल्ड चैंपियन बनने का जरूर मौका देना चाहिए।
3- WWE में अंकल हाउडी को वर्ल्ड चैंपियन बनाया जाएगा?
अंकल हाउडी मौजूदा समय में Wyatt Sick6 नाम के खतरनाक फैक्शन के लीडर हैं। इस फैक्शन ने अस्तित्व में आने के बाद से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। वहीं, बो डैलस ने भी अभी तक हाउडी का रोल काफी अच्छे से निभाया है। अगर अंकल हाउडी आने वाले समय में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देना जारी रखते हैं तो उन्हें इसका ईनाम वर्ल्ड चैंपियन बनाकर देना चाहिए।
इससे हाउडी के साथ-साथ Wyatt Sick6 फैक्शन को भी जबरदस्त फायदा हो सकता है। देखा जाए तो अगर ब्रे वायट के भाई वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो किसी भी सुपरस्टार के लिए उनसे यह टाइटल जीत पाना काफी मुश्किल होगा। यही नहीं, अंकल हाउडी के वर्ल्ड चैंपियन रहते इस टाइटल के लिए कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस देखने को मिल सकती हैं।
2- सोलो सिकोआ को भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जरूर बनाना चाहिए
सोलो सिकोआ मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन के लीडर बने हुए हैं। सोलो को SummerSlam 2024 और SmackDown के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, सिकोआ को इन दोनों मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा था।
यह कोडी से टाइटल लेने का सही समय नहीं था। देखा जाए तो सोलो सिकोआ ने टॉप हील के रूप में खुद को साबित किया है। अगर उन्हें सही समय आने पर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीतने के लिए बुक किया जाता है तो वो वर्ल्ड चैंपियन के रूप में भी काफी अच्छा कर सकते हैं।
1- फिन बैलर को WWE में उनके टैलेंट के मुताबिक पुश नहीं दिया गया
Raw में मौजूदा समय में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को जजमेंट डे से बाहर कर दिया गया है। वहीं, फिन बैलर इस फैक्शन के नए लीडर बन चुके हैं। देखा जाए तो फिन काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में उनकी क्षमता के अनुसार पुश नहीं दिया गया है। बैलर SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बने थे।
हालांकि, जजमेंट डे लीडर को शोल्डर इंजरी होने की वजह से एक दिन बाद ही अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से ही फिन बैलर को वर्ल्ड चैंपियन बनने का दोबारा मौका नहीं दिया गया है। फिन मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए सबसे डिजर्विंग सुपरस्टार्स में से एक हैं। अगर उन्हें जजमेंट डे लीडर के रूप में वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए नहीं बुक किया जाता है तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।