WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी है। रोमन रेंस की इस जीत का एक कारण ये भी है कि WWE उन्हें फ्यूचर में एक बड़े पैसों वाले मैच के लिए प्रोटेक्ट करना चाहता था। रोमन रंस की अगली फ्यूड को लेकर कई बातें फिलहाल सामने आ रही है। कई लोगों का मानना है कि सिजेरो(Cesaro) और बिग ई(Big E) के साथ उनकी फ्यूड हो सकती है। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की दिग्गजों की 'बेइज्जती', मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन ने मचाया जबरदस्त बवालWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आईएक बात तो तय है कि रोमन रेंस इतनी जल्दी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारने वाले हैं। अगर ऐसा होता तो फिर पिछले हफ्ते हुए मेगा इवेंट में उनकी हार हो जाती। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि WWE इस समय रोमन रेंस को प्रोटेक्ट कर रहा है। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और द रॉक के साथ आगे मैच के लिए WWE पूरी तरह रोमन रेंस को बचा कर रख रहा है क्योंकि ये बड़े पैसे वाले मैच होंगे। शायद इसी वजह से ऐज और डेनियल ब्रायन की हार मेगा इवेंट में देखने को मिली। ये भी पढ़ें:-WWE ने 10 सुपरस्टार्स को निकाला, ब्रॉक लैसनर को आखिरी मैच से पहले क्या कहा गया, जिंदर महल पर लगे गंभीर आरोप?.@BrockLesnar returned to #WWERaw and laid out @JohnCena on this day in 2012.THIS is what the deafening reaction sounded like, direct from our mics inside the arena. 🔊 pic.twitter.com/gRFfYv2ALZ— WWE Network (@WWENetwork) April 2, 2021रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डेनियल ब्रायन को अभी वर्ल्ड चैंपियन बनाने का WWE का कोई प्लान नहीं है। वहीं ऐज की हार इस मैच में इसलिए हुई क्योंकि रोमन रेंस को आगे आने वाले बड़े मैचों के लिए बिल्ड करना था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस के प्रोमो के दौरान सिजेरो नजर आए। शायद अब रोमन रेंस और सिजेरो की राइवलरी शुरू हो सकती है। सिजेरो के लिए ये बहुत अच्छी बात है कि WWE उन्हें सिंगल रन में पुश दे रहा है। यह भी पढ़ें:WWE दिग्गजों की कमाई आई सामने, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने बनाई जबरदस्त बॉडीरोमन रेंस के लिए WWE ने इस साल आगे के लिए बड़े प्लान तैयार किए है। द रॉक के साथ उनके ड्रीम मैच के बारे में काफी पहले से कहा जा रहा है और अब देखना होगा कि ये मैच कब होता है जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर भी लिस्ट में शामिल हैं और इनके साथ भी मैच संभव हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।