3 बड़ी गलतियां जो WWE Bad Blood के बिल्ड-अप के दौरान देखने को मिल चुकी हैं 

WWE, Roman Reigns, Paul Heyman, Randy Orton, Sami Zayn,
WWE में पॉल हेमन की कब वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Mistakes Happened During Bad Blood Build Up: WWE ने अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) को काफी अच्छे से बिल्ड किया है। Bad Blood 2024 के लिए कुछ बेहतरीन मुकाबले भी बुक कर दिए गए हैं। यही नहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट के जरिए लंबे समय बाद कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, कंपनी ने Bad Blood के बिल्ड-अप के दौरान बेहतरीन चीज़ें बुक करने के साथ-साथ कुछ साधारण फैसले भी लिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में Bad Blood 2024 के बिल्ड-अप के दौरान देखने को मिल चुकी हैं।

3- WWE में सैमी ज़ेन को सीधे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में डाल देना

सैमी ज़ेन ने 12 अगस्त को हुए WWE Raw में अपना आखिरी मैच लड़ा था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में हराते हुए अपनी आईसी चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद ज़ेन ने 2 सितंबर को हुए Raw में वापसी करके गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। कई फैंस को पूर्व चैंपियन को सीधे वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में शामिल किया जाना पसंद नहीं आया है।

देखा जाए तो सैमी ज़ेन को बड़ी हार के बाद सीधे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का मतलब भी नहीं बनता था। चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने से पहले सैमी को लगातार कई मैचों में जीत के लिए बुक करके उन्हें मोमेंटम देना चाहिए था। इसके अलावा सैमी को टूर्नामेंट का विजेता बनाकर गुंथर के खिलाफ टाइटल पिक्चर में शामिल करना ज्यादा सही रहता।

2- WWE में रैंडी ऑर्टन को टैग टीम डिवीजन में शामिल करने के संकेत देना

रैंडी ऑर्टन को Bash In Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इसके बाद रैंडी ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में वापसी करते हुए ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को हराया। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का शायद ऑर्टन और केविन की जोड़ी को टैग टीम डिवीजन में इस्तेमाल करने का प्लान है।

हालांकि, ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन में टीम्स की कोई कमी नहीं है। यही नहीं, ब्लडलाइन के पास टैग टीम टाइटल्स होने की वजह से इस डिवीजन का रोमांच बरकरार है। इस वजह से कंपनी को रैंडी ऑर्टन को टैग टीम डिवीजन में इस्तेमाल करने की जगह उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में बुकिंग देना जारी रखकर उन्हें तगड़ा पुश देना चाहिए।

1- WWE में इस बार भी रोमन रेंस का पॉल हेमन के बिना वापसी करना

रोमन रेंस और पॉल हेमन WrestleMania XL के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले रोमन और हेमन का कंपनी के बाहर रीयूनियन देखने को मिला था। देखा जाए तो फैंस WWE में रेंस और पॉल की जोड़ी को काफी मिस कर रहे हैं।

इस वजह से इस हफ्ते SmackDown में असली ट्राइबल चीफ की पॉल हेमन के साथ वापसी करानी चाहिए थी। यह बात तो पक्की है कि पॉल के रोमन रेंस के साथ होने की वजह से ब्लडलाइन की बेहतर स्टोरीलाइन देखने को मिलती। इसके बावजूद कंपनी का दिग्गज को टीवी से दूर रखना काफी हैरान करता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications