3 गलतियां जो Royal Rumble 2025 में Cody Rhodes vs Kevin Owens लैडर मैच से पहले WWE को नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
WWE Royal Rumble से पहले फैंस की नज़र बिल्डअप पर होगी (Photo: WWE.com)
WWE Royal Rumble से पहले फैंस की नज़र बिल्डअप पर होगी (Photo: WWE.com)

Mistakes Not Make Before Cody Rhodes vs Kevin Owens Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के लिए हाल ही में बड़े मैच का ऐलान देखने को मिला। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना केविन ओवेंस से एक लैडर मैच में देखने को मिलेगा। इस मैच से फैंस को उम्मीद है। यह जरूर धमाकेदार रह सकता है। हालांकि, इसके पहले के बिल्डअप को भी WWE को अच्छा बनाना होगा, तभी फैंस की रुचि बनी रहेगी। कुछ गलतियां फैंस का मजा किरकिरा कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच से पहले WWE को नहीं करनी चाहिए।

Ad

3- WWE द्वारा केविन ओवेंस को टीवी से दूर रखना

youtube-cover
Ad

केविन ओवेंस को Bad Blood 2024 में हील टर्न के बाद से काफी कम मौकों पर रिंग में आकर प्रोमो कट करने का चांस मिला है। उनके ज्यादातर वीडियो पैकेज देखने को मिलते थे और वो कार से प्रोमो कट करते थे। हालांकि, Royal Rumble 2025 से पहले केविन को टीवी पर लाया जाना चाहिए। अगर ऑफिशियल्स द्वारा उन्हें डेंजर मानते हुए रिंग से दूर ही रखा जाता है, तो यह बड़ी गलती होगी।

केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के मैच को हाइप करने के लिए दोनों का योगदान जरुरी है। अगर प्राइजफाइटर को दूर रखा जाता है और सिर्फ उनके वीडियो पैकेज पर ही निर्भर रहते हैं, तो यह गलती होगी। इस Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच के बिल्डअप पर बुरा असर पड़ेगा और फैंस का इसी चीज को लेकर गुस्सा भी निकल सकता है। इसी वजह से उन्हें बिल्डअप में ओवेंस को दूर नहीं रखना चाहिए।

2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का वापसी कर कोडी रोड्स के खिलाफ जाना

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन काफी समय से एक्शन से दूर हैं। केविन ओवेंस ने उनपर नवंबर 2024 के शुरुआती समय में पाइलड्राइवर लगा दिया था। इसके बाद से वाइपर बाहर हैं और फैंस उन्हें जल्द से जल्द रिंग में देखना चाहते हैं। रैंडी वापसी करके केविन ओवेंस से बदला लेना चाहेंगे। कुछ फैंस का मानना है कि ऑर्टन और कोडी के बीच स्टोरी शुरू हो सकती है, क्योंकि अमेरिकन नाईटमेयर के कारण ही उनकी यह हालत हुई।

रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच दुश्मनी शुरू करने का यह अच्छा एंगल है। हालांकि, इसे Royal Rumble 2025 से पहले करना लैडर मैच से फैंस का ध्यान हटा सकता है। रैंडी और कोडी को अभी आमने-सामने लाने की गलती नहीं की जानी चाहिए। रैंडी को पहले केविन से निपटना चाहिए और बदला लेना चाहिए। इसके बाद ही उनका कोडी के खिलाफ जाने का मतलब बनेगा। Royal Rumble 2025 से पहले तो ऐसा नहीं होना चाहिए।

1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स को ब्रॉल के दौरान कमजोर दिखाना

youtube-cover
Ad

केविन ओवेंस को अगर रिंग में आकर प्रोमो कट करने का चांस दिया जाता है, तो जरूर मजा आएगा। हालांकि, इसी बीच कंपनी को कोडी रोड्स की बुकिंग पर भी ध्यान देना होगा। केविन टॉप हील हैं और उनका एक खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। इसी वजह से पिछले कुछ समय में वो कोडी पर हावी पड़े हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी केविन ने कोडी को निक एल्डिस के सहारे धक्का दे दिया था और फिर उनपर हमला किया था।

Royal Rumble 2025 के पहले काफी बार केविन और कोडी के बीच कंफ्रंटेशन हो सकता है। इसी बीच कंपनी को ज्यादातर मौकों पर ओवेंस को ही ताकतवर नहीं दिखाना चाहिए। ऐसा करने से फैंस को जरूर निराशा का सामना करना पड़ेगा। कोडी को बड़े लैडर मैच से पहले कमजोर दिखाना गलती होगी। कोडी को भी कुछ मौकों पर केविन से बेहतर दिखाया जाता है, तो फिर स्टोरी में बराबरी की टक्कर नज़र आएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications