3 बड़ी गलतियां जो WWE को SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड में नहीं करनी चाहिए

WWE SmackDown को धमाकेदार बनाने के चक्कर में गलती नहीं होनी चाहिए (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown को धमाकेदार बनाने के चक्कर में गलती नहीं होनी चाहिए (Photos: WWE.com)

WWE SmackDown Season Premiere mistakes to avoid: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगले सप्ताह होने वाला एपिसोड USA नेटवर्क पर इस शो का सीजन प्रीमियर एपिसोड होगा। कंपनी ने पहले ही कई अच्छे मैच इस एपिसोड का हिस्सा बना दिए हैं। इनमें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपने टाइटल को सोलो सिकोआ के खिलाफ स्टील केज मैच में डिफेंड करेंगे।

वहीं केविन ओवेंस और उनके मिस्ट्री पार्टनर का मुकाबला ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी से होगा। इसके साथ ही एंड्राडे और कार्मेलो हेज भी आमने-सामने होंगे। कंपनी को मालूम है कि फैंस शो को लेकर उत्साहित होंगे, लेकिन कुछ अच्छा करने के प्रयास में कहीं कुछ ऐसा ना हो जाए, जिससे सारा मजा ही किरकिरा हो जाए। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन गलतियां बताने वाले हैं, जिन्हें WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड के दौरान कंपनी को नहीं करनी चाहिए।

#3 WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर में Bad Blood 2024 का रास्ता नहीं खराब होना चाहिए

WWE Bad Blood 2024 का आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को करने वाली है। इस इवेंट और सीजन प्रीमियर एपिसोड में महज चार हफ्तों या यूं कहें कि महज चार एपिसोड का अंतर है। ऐसे में अपने इस एपिसोड के हाइप के चक्कर में कंपनी कोई ऐसा कदम नहीं उठाए, जिससे स्टेट फार्म एरीना, अटलांटा में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट पर कोई असर पड़े। कंपनी को किसी भी दिग्गज को बुलाकर रेटिंग हाइप करने के बजाए कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे केविन ओवेंस के मिस्ट्री पार्टनर का रोमांच बढ़े और Bad Blood 2024 को देखने का रोमांच भी।

#2 WWE SmackDown के अगले एपिसोड में लॉन्ग टर्म स्टोरीटेलिंग होनी चाहिए

विंस मैकमैहन से जब क्रिएटिव कमान ट्रिपल एच के पास आई तो ध्यान लॉन्ग टर्म स्टोरीटेलिंग पर गया, ना कि सरप्राइज एंट्री या रिटर्न। रोमन रेंस एक समय पर इस एपिसोड का हिस्सा होने वाले थे, फिर उन्हें इससे हटा दिया गया और अब फिर से एक पोस्टर सामने आ रहा है, जिसमें वह दिख रहे हैं। कंपनी को ध्यान देना होगा कि फोकस में चली आ रही स्टोरीलाइन के साथ ही एक्साइटमेंट को कैसे बैलेंस किया जाए। ऐसा ना हो कि शो हाइप होने के बाद भी नॉर्मल एपिसोड लगे और स्टोरी भी खराब हो।

#1 USA नेटवर्क प्रीमियर के चक्कर में WWE SmackDown पर कोई चैंपियनशिप नहीं बदलनी चाहिए

FOX पर जब SmackDown ने 4 अक्टूबर 2019 वाले एपिसोड के जरिए शुरूआत की थी, तो वह कई कारणों से यादगार था। इनमें सबसे खास है आठ सेकेंड्स में ब्रॉक लैसनर द्वारा कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप के लिए हराना। फैंस आज भी इसको लेकर नाराज हैं और ऐसी कोई भी गलती ऐसे किसी भी चैंपियनशिप मैच में नहीं होनी चाहिए। आप सोचिए कि सिर्फ एक मोमेंट बनाने के लिए रैंडी ऑर्टन के धोखे या द रॉक के दखल के चलते अगर कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप हार जाएंगे, तो उससे कोई फायदा नहीं होगा। यह गलती मानी जाएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now