Mistakes Avoid SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं। ब्लू ब्रांड के Bad Blood के बाद दोनों ही एपिसोड जबरदस्त रहे हैं और इसे भी अच्छा बनाने की तैयारी हो गई है। कंपनी द्वारा मैचों और सैगमेंट को पहले ही बुक किया जा चुका है। अगर कुछ गलत फैसले नहीं लिए गए, तो एपिसोड तगड़ा बन पाएगा। इस आर्टिकल में हम 4 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।4- WWE SmackDown में कोडी रोड्स और गुंथर के बीच किसी तरह का ब्रॉल नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स और गुंथर के बीच सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर SmackDown में आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को कंफ्रंट करेंगे। जब दोनों का आखिरी बार कंफ्रंटेशन देखने को मिला था, तो उन्होंने एक-दूसरे से सम्मान से बात की थी।कोडी रोड्स और गुंथर ने शब्दों के उतने तीखे वार नहीं किए थे। हालांकि, SmackDown के एपिसोड में फैंस ज्यादा चीजों की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों के बीच मैच को सही तरह से बिल्ड करना है, तो फिर उन्हें प्रोमो में एक-दूसरे की धज्जियां उड़ानी होंगी और इसके साथ ही तगड़ा ब्रॉल करना होगा। अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ, तो यह बड़ी गलती होगी।3- WWE SmackDown में कार्मेलो हेज और एंड्राडे का मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म होना View this post on Instagram Instagram Postकार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच अभी तक मैचों की सीरीज काफी जबरदस्त रही है। यह कहा जा सकता है कि दोनों के बीच हुए 6 मैच अभी तक तगड़े रहे हैं और उन्होंने बराबरी से जीत प्राप्त की हुई है। फैंस चाहते हैं कि इस जबरदस्त मैच की सीरीज का अंत एक विजेता के साथ हो।इस मैच में एलए नाइट स्पेशल गेस्ट रेफरी हैं और इसी वजह से लग रहा है कि किसी तरह का बवाल देखने को मिल सकता है। मैच के नो कॉन्टेस्ट या DQ में खत्म होने के चांस बढ़ गए हैं। हालांकि, इस तरह की गलती कंपनी को नहीं करनी चाहिए। इससे मैचों की सीरीज का खराब अंत होगा और फैंस द्वारा आलोचना हो सकती है।2- मोटर सिटी मशीन गन्स की WWE SmackDown में हार होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में मोटर सिटी मशीन गन्स और DIY के बीच एक टैग टीम मैच होने वाला है। यह मुकाबला WWE टैग टीम चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर पाने के लिए है। इस मैच में काफी बवाल मचने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं।DIY ने पहले टैग टीम टाइटल जीत रखे हैं और वो कुछ बार चैंपियनशिप को दोबारा हासिल करने में असफल भी रहे हैं। इसी वजह से अब उन्हें मौके का इंतजार करना चाहिए। WWE को उन्हें मोटर सिटी मशीन गन्स पर जीत दिलाने की गलती नहीं करनी चाहिए। MCMG को अपना दूसरा ही मैच जीतकर सीधा टाइटल पिक्चर में जगह बनानी चाहिए।1- WWE SmackDown में एक बार फिर रोमन रेंस को कमजोर दिखाया जाना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस पर फैंस की नज़र है। पिछले दो हफ्तों से वो ब्लडलाइन के खिलाफ कमजोर पड़ रहे हैं और जिमी उसो के साथ के चलते भी उन्हें उतनी मदद नहीं मिल पा रही है। कई सारे फैंस इसी कारण खुश नहीं हैं और वो चाहते हैं कि असली ट्राइबल चीफ को बेहतर बुकिंग मिले।इसी वजह से रोमन रेंस को WWE SmackDown के एपिसोड में ताकतवर दिखाया जाना चाहिए। रोमन रेंस पर अगर हमला होता है, तो उन्हें जिमी उसो के अलावा जे का साथ मिलना चाहिए। जे उसो को भी ब्लडलाइन से बदला लेना है। ऐसे में इन तीनों रेसलर्स को मिलकर नए ब्लडलाइन को चारों खाने चिंत करना चाहिए। यह बेहतरीन चीज होगी।