WWE ने बड़े मैच का किया ऐलान, Bloodline को मिलेगा अगला चैलेंजर, मुकाबले में मचेगा बवाल?

WWE, Tama Tonga, Tanga Loa, Bloodline, DIY, Motor City Machine Guns,
WWE में कौन होगा ब्लडलाइन का अगला चैलेंजर? (Photo: WWE.com)

Bloodline Next Challenger: इस हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन की WWE टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर को लेकर बड़े मैच का ऐलान किया गया। यह टाइटल मौजूदा समय में ब्लडलाइन मेंबर्स टामा टोंगा (Tama Tonga) और टांगा लोआ (Tanga Loa) के पास है। ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में टोंगा ब्रदर्स के टाइटल के अगले चैलेंजर का खुलासा किया जाएगा। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत करते हुए दो ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच कराए गए। पहले मुकाबले में DIY ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और प्रिटी डेडली को हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में मोटर सिटी मशीन गन्स का डेब्यू देखने को मिला।

Ad

मोटर सिटी गन्स ने इस मैच में ए टाउन डाउन अंडर और एंजल-बेर्टो को हराते हुए WWE में करियर की शानदार शुरूआत की। अब कंपनी ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते मोटर सिटी मशीन गन्स और DIY का WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में आमना-सामना होगा। इस बड़े मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद लग रही है और जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। संभावना ज्यादा है कि मोटर सिटी मशीन गन्स यह मुकाबला जीतकर टोंगा ब्रदर्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं।

Ad

WWE टैग टीम चैंपियंस टामा टोंगा और टांगा लोआ ने अपना टाइटल आखिरी बार कब डिफेंड किया था?

टामा टोंगा और टांगा लोआ ने अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट से ठीक पहले हुए SmackDown के एपिसोड में आखिरी बार डिफेंड की थी। यह ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच था और इस मुकाबले में टोंगा ब्रदर्स का DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से सामना हुआ था। इस मुकाबले में टांगा लोआ ने लैडर पर चढ़कर रिंग के ऊपर टंगे टाइटल्स को निकालते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। देखा जाए तो WWE को दो हफ्ते बाद ही सऊदी अरब में Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करना है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि क्या कंपनी DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स मैच के विजेता को Crown Jewel में टोंगा ब्रदर्स के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका देगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications