Motor City Machine Guns Debut Match: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में एक बहुत बड़ा डेब्यू देखने को मिला। TNA की दिग्गज टैग टीम जोड़ी मोटर सिटी मशीन गन्स (Motor City Machine Guns) ने WWE में एंट्री कर ली। शो से पहले एक वीडियो सामने आई थी, जहां SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने MCMG को अपने ब्रांड के साथ साइन किया था। अब हालिया शो में उन्होंने डेब्यू किया और दो टीम के धुरंधरों को धूल चटा दी। काफी समय से उनके डेब्यू की अफवाहें थी।
WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में निक एल्डिस ने संकेत दिए थे कि किसी बड़ी टीम का डेब्यू होगा। ब्लू ब्रांड के लेटेस्ट शो से पहले मोटर सिटी मशीन गन्स ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया। इसी बीच WWE द्वारा MCMG vs लोस गार्ज़ा vs ए टाउन डाउन अंडर ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर दिया गया। यहां विजेता को WWE टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर मैच लड़ने का मौका मिलता।
मोटर सिटी मशीन गन्स के एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस मैच को खास बनाया। लोस गार्ज़ा और ए टाउन डाउन अंडर से उन्हें टक्कर भी मिली। हालांकि, अंत में चीज़ें बदल गई। MCMG ने मिलकर लोस गार्ज़ा के बेर्टो पर नेकब्रैकर और स्प्लैश का कॉम्बिनेशन मूव लगाया। इसी के साथ क्रिस ने बेर्टो को पिन करके जीत प्राप्त की। डेब्यू पर ही मोटर सिटी मशीन गन्स की जीत हो गई।
WWE SmackDown के अगले शो में मोटर सिटी मशीन गन्स लड़ेंगे बड़ा मैच
WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में जीत के साथ ही एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के करीब आ गए हैं। ब्लू ब्रांड के शो में MSMG ने ट्रिपल थ्रेट मैच जीता और इसके पहले भी एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच हुआ था। इसमें DIY ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और प्रिटी डेडली को हरा दिया था। इसी वजह से अब शो की दोनों विजेता टीम DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच अगले SmackDown के लिए टैग टीम मैच तय कर दिया गया है। इस मुकाबले के विजेता को ब्लडलाइन के खिलाफ भविष्य में WWE टैग टीम टाइटल के लिए मैच मिलेगा। देखना होगा कि TNA के दिग्गज SmackDown में आते ही टॉप पर चले जाएंगे या नहीं।