3 बड़ी गलतियां जो WWE Jacob Fatu को लेकर अभी तक कर चुकी है

WWE, Jacob Fatu, Solo Sikoa, Cody Rhodes,
जेकब फाटू WWE में बड़े स्टार बन चुके हैं (Photo: WWE.com)

Mistakes WWE Done Regarding Jacob Fatu: जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने 21 जून को हुए WWE SmackDown के जरिए अपना डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही जेकब को अच्छी बुकिंग दी गई है और वो फैंस के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। यही नहीं, फाटू को डेब्यू के बाद से ही कुछ बड़े मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। वो Bad Blood में बड़े मुकाबले का हिस्सा होने वाले हैं। WWE ने अभी तक समोअन वेयरवुल्फ का अच्छी तरह इस्तेमाल किया है लेकिन कंंपनी ने उन्हें लेकर कुछ गलत फैसले भी लिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE जेकब फाटू को लेकर अभी तक कर चुकी है।

Ad

3- जेकब फाटू से WWE टैग टीम चैंपियनशिप वापस ले लेना

youtube-cover
Ad

जेकब फाटू और टामा टोंगा गौंटलेट मैच जीतकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बन गए थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने 2 अगस्त को हुए SmackDown में DIY को हराते हुए टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। हालांकि, जेकब के पहले टाइटल डिफेंस से पहले ही सोलो सिकोआ ने उनसे चैंपियनशिप लेकर टांगा लोआ को दे दिया था।

देखा जाए तो यह समोअन वेयरवुल्फ का WWE में पहला टाइटल रन था। यही कारण है कि उनके चैंपियनशिप रन का इस तरह अंत करना बिल्कुल भी सही नहीं था। अब यह देखना रोचक होगा कि जेकब फाटू को कंपनी में कब और कौन सा टाइटल जीतने का मौका मिलता है।

2- जेकब फाटू का WWE में अभी तक सिंगल्स मैचों में डेब्यू नहीं कराना

Ad

जेकब फाटू से WWE टैग टीम चैंपियनशिप वापस लिए जाने के बाद उन्हें सिंगल्स डिवीजन में बड़ा पुश दिए जाने की संभावना थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि जेकब को ताकतवर दिखाया जा रहा है। हालांकि, कंपनी के पास उनके सिंगल्स रन को लेकर अभी शायद कोई प्लान नहीं है।

जेकब फाटू को डेब्यू के सवा 3 महीने बाद भी अभी तक WWE टीवी या लाइव इवेंट्स में सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। देखा जाए तो यह चीज़ काफी हैरानी करती है। उम्मीद है कि कंपनी Bad Blood के बाद जल्द-से-जल्द जेकब का सिंगल्स मैचों में डेब्यू कराएगी।

1- जेकब फाटू को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देने का मौका गंवाना

youtube-cover
Ad

सोलो सिकोआ ने SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के कई हफ्ते बाद SmackDown में उनके खिलाफ टाइटल रीमैच मांगा था। उस वक्त कोडी ने जेकब फाटू के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, सोलो ने जेकब को मैच लड़ने से रोक दिया था।

देखा जाए तो फाटू का रोड्स के खिलाफ मैच काफी धमाकेदार साबित हो सकता था। यही नहीं, समोअन वेयरवुल्फ को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने से काफी फायदा हो सकता था। अब यह देखना रोचक होगा कि जेकब फाटू को वर्ल्ड टाइटल मैच में कम्पीट करने के लिए कितना इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications