3 गलतियां जो WWE को Jey Uso के पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन में नहीं करनी चाहिए

WWE में कई बार चैंपियनशिप रन बड़ी होनी चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE में कई बार चैंपियनशिप रन बड़ा होना चाहिए (Photo: WWE.com)

Mistakes avoid Jey Uso WWE Intercontinental Championship run: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) ने ब्रॉन ब्रेकर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। यह जे की WWE में पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीत थी। जे और फैंस के लिए यह जीत खास है और कंपनी को इसको खराब नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे जे को नुकसान होगा।

Ad

वैसे तो कंपनी ऐसी किसी गलती से बचना चाहेगी, लेकिन फिर भी गलतियां हो सकती हैं। जे फैन फेवरेट हैं और उनको हुए नुकसान से बिजनेस पर भी असर पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन गलतियां बताने वाले हैं, जो WWE को जे उसो के पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन में नहीं करनी चाहिए।

#3 WWE सुपरस्टार जे उसो का चैंपियनशिप रन छोटा नहीं होना चाहिए

Ad

जे उसो ने 14 सालों के बाद कोई सिंगल्स चैंपियनशिप कंपनी में जीती है। इसको छोटा रखना एक बड़ी गलती होगी। इससे उनके किरदार और उनको मिल रहे पुश पर असर पड़ेगा। हाल में यह खबर आई थी कि यह चैंपियनशिप रन छोटा ही होगा। कंपनी को ऐसा करने से हर हाल में बचना चाहिए क्योंकि अब जे वह रेसलर नहीं हैं, जो पहले हुआ करते थे।

वह भले ही द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर थे और रोमन रेंस की सोलो सिकोआ के साथ चल रही स्टोरी के चलते उन्हें शायद वहां जाना पड़े। इसका यह अर्थ नहीं कि आप एक रेसलर के रन को नुकसान पहुंचाएं। ब्रॉन के साथ ऐसा हो चुका है, जहां उन्होंने महज 51 दिनों में अपनी चैंपियनशिप गंवा दी। यही गलती अब रिपीट नहीं होनी चाहिए।

#2 जे उसो के टाइटल डिफेंस में WWE को ज्यादा गैप नहीं रखना चाहिए

Ad

जे उसो को अपनी चैंपियनशिप लगातार डिफेंड करना चाहिए। यह एक बड़े और बेहतर चैंपियन की निशानी है। एलए नाइट ने जब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती, तो वह तबसे उसको कई बार डिफेंड कर चुके हैं जबकि पूर्व चैंपियन लोगन पॉल ऐसा नहीं कर पाए थे।

कंपनी द्वारा जे के जरिए यह चैंपियनशिप हर प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो फिर जे को ओपन चैलेंज करना चाहिए ताकि फैंस को तथा Raw रोस्टर के रेसलर्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके। इससे सबको फायदा होगा।

#1 WWE को जे उसो के टाइटल रन में कमजोर विरोधी नहीं रखने चाहिए

Ad

जे उसो के कजिन रोमन रेंस का चैंपियनशिप रन इतनी यादगार इसलिए है, क्योंकि उन्होंने अपने पूरे समय में बड़े से बड़े नामों से मुकाबला लड़ा और उनको चित किया। जॉन सीना हो या ब्रॉक लैसनर, सबने रोमन को चैलेंज किया और मुंह की खाई, जिससे रोमन का नाम, काम और पहचान बनी।

WWE को यही तरीका जे उसो के साथ भी इस्तेमाल करना चाहिए। अगर जे का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, इल्या ड्रैगूनोव, और शेमस जैसे नामों से होगा और वह इन सबको हरा पाएंगे, तो उससे जे को काफी फायदा होगा। वैसे भी फैंस चाहते हैं कि जे लंबे समय तक चैंपियन रहें और यही होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications