3 बड़ी गलतियां जो WWE को रोमन रेंस के रिटर्न मैच को लेकर नहीं करनी चाहिए 

WWE, Roman Reigns, Bloodline,
WWE में रोमन रेंस का रिटर्न मैच किसके खिलाफ होगा? (Photo: WWE.com)

Mistakes WWE Shouldn't Do With Roman Reigns Return Match: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी हुए काफी समय बीत चुका है। अब फैंस को रोमन के वापसी के बाद पहले मैच का इंतजार है। कईयों का मानना है कि रेंस अपना रिटर्न मैच अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ कई महीनों बाद कोई मैच लड़ने वाले हैं। यही कारण है कि कंपनी को उनके मैच को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को रोमन रेंस के रिटर्न मैच को लेकर नहीं करनी चाहिए।

3- WWE में रोमन रेंस के रिटर्न मैच का कोई नतीजा नहीं आना

रोमन रेंस का WWE में वापसी के बाद से ही ब्लडलाइन के साथ फिउड देखने को मिल रहा है। देखा जाए तो रोमन अभी तक ब्लडलाइन पर भारी पड़े हैं। रेंस ना केवल SummerSlam में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में सोलो सिकोआ की हार का कारण बने थे बल्कि उन्होंने SmackDown में ब्लडलाइन पर भी हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।

संभव है कि ब्लडलाइन इसका बदला लेने के लिए असली ट्राइबल चीफ के मैच के दौरान दखल देकर उनपर हमला कर सकते हैं। रेफरी इस स्थिति में मैच का DQ या नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत कर सकते हैं। हालांकि, मुकाबले का इस तरह अंत होना किसी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा और उनका मैच देखने का मजा किरकिरा हो जाएगा।

2- WWE में रोमन रेंस को एकतरफा मैच में जीत के लिए बुक करना

जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस वापसी के बाद अकेले ही पूरे ब्लडलाइन पर भारी पड़ रहे हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि रोमन को कितना ताकतवर दिखाया जा रहा है। संभव है कि रेंस को रिटर्न मैच में भी काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा सकती है।

इस स्थिति में असली ट्राइबल चीफ एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को हरा सकते हैं। एकतरफा मैच जीतने से रोमन रेंस के कैरेक्टर को काफी फायदा जरूर होगा लेकिन प्रतिद्वंदी से फाइट नहीं मिलने की वजह से यह मुकाबला साधारण साबित हो सकता है।

1- WWE में रिटर्न मैच में रोमन रेंस को टक्कर का प्रतिद्वंदी नहीं देना

कंपनी का रोमन रेंस का फिलहाल कोडी रोड्स के खिलाफ मैच कराने का कोई प्लान नहीं है। यही नहीं, रोमन का मौजूदा समय में अपने सबसे बड़े दुश्मन सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच WrestleMania 41 में होने की अफवाहें सामने आ रही है। इस वजह से संभव है कि कंपनी रेंस का रिटर्न मैच टामा टोंगा जैसे किसी सुपरस्टार के खिलाफ करा सकती है।

हालांकि, फैंस असली ट्राइबल चीफ को रिटर्न मैच में किसी टक्कर के प्रतिद्वंदी का सामना करते हुए देखना चाहेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे उन्हें काफी निराशा होगी और वो इस चीज़ को लेकर कंपनी की जमकर आलोचना करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now