प्रो रैसलिंग की जब से शुरुआत हुई है तब से ही इसके साथ एक अहम चीज रही है जिसने इसे आज के समय में ग्लोबल इवेंट बनाने का काम किया है और वह चीज है इसके फैंस। रैसलिंग फैंस की किसी को सुपरस्टार बना सकते हैं या फिर किसी सुपरस्टार को ब्रेक कर सकते हैं। रैसलिंग फैंस साप्ताहिक शो को देखने के लिए अपने पैसे खर्च करते हैं और रिंग में लड़ रहे रैसलर्स को चीयर करते हैं।
एक रैसलर के लिए खाली एरीना में फाइट लड़ना या फिर ढेर सारे बिना दिलचस्प ले रहे दर्शकों के सामने फाइट करना काफी शर्मनाक होगा। भले ही ज़्यादातर समय के लिए WWE के कैमरामैन रिंग के अंदर हो रही चीजों पर फोकस करते हैं, लेकिन कभी-कभार वे अपना कैमरा WWE यूनिवर्स की तरफ भी घुमाते हैं।
कई फैंस को इन-रिंग एक्शन का शानदार तरीके से लुत्फ उठाते हुए कैमरे पर रिकॉर्ड किया जा चुका है। एक नजर ऐसे ही 3 रैसलिंग फैंस पर जो अपनी एक घटना के कारण रातों-रात मशहूर हो गए और इंटरनेट तथा रैसलिंग जगत में बात करने का मुद्दा भी।
#3 ब्रॉक लैसनर का सिग्नेचर मूव करने वाला लड़का (माइकल कोर्कोरान)
रैसलमेनिया 28 पर जब ब्रॉक लैसनर ने काफी लंबे इंतजार करे बाद रॉ में वापसी की थी तो लंबे समय से रैसलिंग फैन रहे कोर्कोरान इंटरनेट पर काफी ज़्यादा छा गए थे। लैसनर के म्यूजिक के बजते ही फैंस में काफी जोश आ गया था और पूरा एरीना झूम उठा था।
हालांकि, यह लड़का भीड़ के बीच में खड़ा रहा और जैसे ही लैसनर की म्यूजिक की बजी उसने उनका सिग्नेचर मूव किया और कैमरामैन ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। उसके बाद से कोर्कोरान इंटरनेट पर मीम्स का शिकार बन गए और उनके ऊपर खूब जमकर मीम्स बनाए गए और वह रातों-रात इंटरनेट का हॉट टॉपिक बन गए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं