Powerful Wrestlers Triple H Didn't Give Push: ट्रिपल एच (Triple H) के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही प्रोडक्ट बेहतर हुआ है। यही नहीं, कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को पुश मिलना भी शुरू हुआ। देखा जाए द गेम की वजह से ही मौजूदा समय में इतने बेहतरीन शोज देखने को मिल रहे हैं।हालांकि, ट्रिपल एच ने कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई गलत फैसले भी लिए। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका द गेम अभी तक बेहतर इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे ताकतवर सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद बड़ा पुश नहीं दिया।3- WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने ओमोस को बड़ा पुश देने की भी कोशिश नहीं की View this post on Instagram Instagram Postविंस मैकमैहन के एरा में ओमोस को बड़ा पुश दिया गया था लेकिन वो फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं हो पाए थे। ट्रिपल एच के कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के बाद ऐसा लगा कि वो उनका बेहतर इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद जायंट सुपरस्टार का ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच बुक किया गया।हालांकि, ओमोस ये दोनों ही मैच हार गए थे। 7 फुट 3 इंच लंबे सुपरस्टार को काफी समय पहले टीवी से हटा दिया गया था। अब उन्हें खास मौकों पर केवल मल्टी-मैन मैचों में कम्पीट करने का मौका मिलता है और इन मुकाबलों में भी उन्हें अच्छी बुकिंग नहीं दी जाती है।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को बड़ा पुश देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच ने कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की कंपनी में वापसी कराई थी। इसके बाद ऐसा लगा कि ब्रॉन को बड़ा पुश देते हुए मेन इवेंट सीन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और उन्हें रिकोशे के साथ टैग टीम का हिस्सा बना दिया गया।इसके बाद स्ट्रोमैन चोट की वजह से ब्रेक पर चले गए थे। मॉन्स्टर अमंग मैन की वापसी हो चुकी है लेकिन उन्हें अभी भी बड़ा पुश नहीं दिया जा रहा है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिछले हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ नॉन टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था लेकिन ब्रॉन यह मैच हार गए थे।1- क्या बॉबी लैश्ले बड़ा पुश नहीं मिलने की वजह से WWE छोड़ने वाले हैं?बॉबी लैश्ले दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने दोनों बार विंस मैकमैहन के एरा में यह टाइटल जीता था। अगर ट्रिपल एच की एरा की बात की जाए तो बॉबी इस दौरान केवल एक मौके पर यूएस चैंपियनशिप होल्ड करते हुए दिखाई दिए। हैरानी की बात यह है कि द गेम ने उन्हें एक बार भी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं दिया।ट्रिपल एच ने लैश्ले का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ फैक्शन जरूर तैयार किया था। हालांकि, इस फैक्शन का उनकी क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया गया। अब खबर सामने आ रही है कि बॉबी लैश्ले को WWE के इंटरनल रोस्टर से हटा दिया गया है और वो जल्द ही कंपनी छोड़ सकते है।