Reasons Cody Rhodes Should Defeat Kevin Owens: WWE Saturday Night's Main Event 2024 के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए कुछ तगड़े मैचों का ऐलान अब तक हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा आकर्षक मुकाबला कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का है। वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इस मुकाबले में जबरदस्त तरीके से बवाल मच सकता है और नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि कोडी रोड्स को यहां जीत मिलनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम तीन कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स को केविन ओवेंस को हराकर Saturday Night's Main Event में चैंपियनशिप रिटेन रखनी चाहिए।
3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को केविन ओवेंस से खुद को मिले धोखे का बदला लेना है
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस कुछ महीनों पहले तक काफी अच्छे दोस्त थे। इसी बीच उन्होंने साथ मिलकर काम किया और नए ब्लडलाइन को धराशाई करने का पूरा प्रयास किया। हालांकि, कोडी का रोमन रेंस के साथ टीम बनाना केविन ओवेंस को पसंद नहीं आया। इसी वजह से Bad Blood 2024 के बाद केविन ने रोड्स से पार्किंग एरिया में बहस करने के बाद धोखा देते हुए खतरनाक हमला कर दिया।
कोडी रोड्स का साफ तौर पर अपने दोस्त से धोखा मिलने के कारण दिल टूट गया था। इसी वजह से वो केविन ओवेंस से बदला लेना चाहते थे और ब्रॉल होने के करीब था लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रोक दिया। अब रोड्स के पास केविन से मिले धोखे का बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है। अमेरिकन नाईटमेयर अगर जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे, तो उनका बदला पूरा नहीं हो पाएगा। इसी वजह से उन्हें मैच में तगड़ा प्रदर्शन करते हुए केविन को पराजित करना चाहिए।
2- WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स को चैंपियनशिप की साख को बचना है
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में जब चैंपियनशिप जीती थी, तो फैंस बेहद खुश हो गए थे। अमेरिकन नाईटमेयर ने इसके बाद कुछ शोज़ में टाइटल डिफेंड किया और फिर वो टैग टीम मैचों का हिस्सा बन गए। बता दें कि रोड्स का आखिरी टाइटल डिफेंस टीवी पर Bash in Berlin में आया था। इसके बाद Bad Blood में वो टैग टीम मैच का हिस्सा बने थे। Crown Jewel 2024 में अमेरिकन नाईटमेयर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर नहीं लगा पाए।
WWE ने उन्हें Survivor Series WarGames इवेंट का हिस्सा नहीं बनाया। देखा जाए तो तीन इवेंट में चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगाने के चलते रोड्स के टाइटल रन का कद गिर गया है। अगर वो अब Saturday Night's Main Event में चैंपियनशिप हार जाते हैं, तो इससे उनका रन बेहद खराब माना जाएगा। अगर अमेरिकन नाईटमेयर को दोबारा फैंस का दिल जीतना है और चैंपियन के तौर पर अपना कद बढ़ाना है, तो टाइटल रिटेन रखना होगा।
1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की चोट का जिम्मेदार कोडी रोड्स को ठहराया गया था
कोडी रोड्स के बाद केविन ओवेंस के रैंडी ऑर्टन के साथ भी रिश्ते काफी ज्यादा खराब हो गए थे। केविन और रैंडी के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी। ओवेंस ने रैंडी पर एक शो के दौरान जानलेवा हमला कर दिया था और इसी कारण उन्हें अस्पताल भेजा गया था। रैंडी की इस चोट का जिम्मेदार केविन ने खुद को नहीं, बल्कि कोडी रोड्स को बताया था।
कोडी रोड्स ने भी इसी विषय पर बात की थी और बताया था कि वो केविन की हालत खराब करना चाहते हैं। इसी वजह से अब रोड्स को अगर रैंडी पर हुए हमले का बदला लेकर खुद को सही साबित करना है, तो उन्हें केविन ओवेंस को Saturday Night's Main Event में हराना और चैंपियनशिप को रिटेन रखना होगा।