3 कारण क्यों Cody Rhodes का WWE Bad Blood में Roman Reigns का टैग टीम पार्टनर बनना बड़ी गलती है

WWE में कभी भी दुश्मन का साथ नहीं देना चाहिए (Photos: WWE.com)
WWE में कभी भी दुश्मन का साथ नहीं देना चाहिए (Photos: WWE.com)

Reasons Cody Rhodes Helping Roman Reigns Wrong Decision: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के दौरान सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जेकब फाटू एक टैग टीम मैच में रोमन रेंस से लड़ना चाहते थे। इसमें रोमन की मदद करने के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स साथ आए थे। इन दोनों ने SmackDown के अंतिम पलों के दौरान एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करके इस मैच को ऑफिशियल कर दिया था। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किन तीन कारणों से कोडी रोड्स ने WWE में रोमन रेंस के पार्टनर बनकर बड़ी गलती की है।

#3 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को रोमन रेंस के साथ अपना इतिहास नहीं भूलना चाहिए था

youtube-cover

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच में काफी पुराना इतिहास है। रोड्स ने WrestleMania 38 में कंपनी के अंदर वापसी की थी। वह इसके बाद से रोमन रेंस से उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का नाकाम प्रयास WrestleMania 39 और सफल प्रयास इस साल WrestleMania XL में कर चुके हैं। इस दौरान कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच चीजें काफी बिगड़ गई थीं। रोड्स ने Bad Blood 2024 में मैच के लिए रोमन रेंस के साथ अपने इतिहास को नहीं भूलना चाहिए था, क्योंकि यह नुकसान दे सकता है।

#2 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के दोस्त नाराज हो सकते हैं

youtube-cover

कोडी रोड्स के बेबीफेस होने के चलते उनको जब मदद की जरूरत पड़ी, तो लोगों ने उनका साथ दिया। इनमें सबसे खास हैं, उनके लिगेसी के समय के मेंटर रैंडी ऑर्टन और द प्राइजफाइटर केविन ओवेंस। इन दोनों का ही रोमन रेंस के साथ इतिहास है और यह बेहद खराब है। इसके चलते अब चूंकि रोड्स ने रोमन की मदद करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, तो इससे उनके साथी नाराज हो सकते हैं। इसके चलते अगर वह द अमेरिकन नाइटमेयर से दूरी बना लें या उन्हें धोखा दे दें, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। रैंडी को रोमन की ब्लडलाइन के हमले के चलते एक साल से ज्यादा समय तक WWE से दूर रहना पड़ा था और वह Survivor Series WarGames 2023 में वापस आए थे। केविन की लड़ाई तो ब्लडलाइन से उसके बनने के समय से ही रही है।

#1 रोमन रेंस की नजर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर है

रोमन रेंस ने जब SummerSlam 2024 में वापसी करते हुए कोडी रोड्स की मदद की थी तो उसके बाद उन्होंने यह इशारा किया था कि वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहते हैं। इसका मतलब है कि रोमन रेंस की नजर अब भी उस टाइटल पर है, जिसको वह WrestleMania XL में रोड्स के हाथों हार गए थे। अब अपने दुश्मन को दोस्त बनाकर चैंपियन ने टाइटल के लिए खतरा बढ़ा लिया है। रोमन अपना Bad Blood 2024 में मैच जीतने के बाद कोडी रोड्स पर आसानी से हमला कर सकते हैं क्योंकि रोड्स उनके साथ ही खड़े होंगे। यह सही कदम है, या नहीं इसका पता तो तब ही चलेगा जब यह टैग टीम मैच खत्म होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now