3 कारण क्यों WWE SmackDown में Jacob Fatu का हारना बहुत बड़ी गलती है

WWE SmackDown में जेकब फाटू को नहीं हारना चाहिए था (Photo: WWE.com)
जेकब फाटू की हार हुई (Photo: WWE.com)

Reasons Jacob Fatu Loss Bad Decision: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में जेकब फाटू (Jacob Fatu), डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मुकाबले का हिस्सा थे। यह एक Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच था, जिसमें प्रीस्ट को जीत मिली थी। इसके दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी नजर आए थे और उनके कारण भी चीजें काफी बदल गई थीं। अब आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE SmackDown में जेकब फाटू का हारना बहुत बड़ी गलती है।

Ad

#3 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू के पास मोमेंटम है, तो उनका हारना सही नहीं है

Ad

जेकब फाटू ने जब से जून 2024 में WWE डेब्यू किया है, वह तब से ही धमाल काम कर रहे हैं। द समोअन वेयरवुल्फ के काम ने उन्हें टीवी पर बेहद ताकतवर और जल्द हार ना पाने वाला दिखाया है। यही वजह है कि अक्सर अपने टैग टीम मुकाबलों में भी उनके साथी या विरोधी ही पिन प्राप्त करते हैं। इससे उलट हालिया SmackDown एपिसोड में जेकब फाटू अकेले ही लड़ रहे थे। अब इस स्थिति में अगर जेकब को हार मिलेगी तो यह उनके उस पुश को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर देती है जो कि फाटू को प्राप्त हो रही है। यही वजह है कि जेकब का हारना सही नहीं है।

#2 WWE Elimination Chamber 2025 में अपनी ताकत को दिखा सकते थे जेकब फाटू

Ad

Elimination Chamber मैच के लिए अब तक जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और हालिया SmackDown एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर प्रीस्ट की जगह जेकब फाटू मुकाबला जीतते, तो उसकी वजह से उन्हें फायदा होता। एक तो यह कि वह जॉन और पंक के खिलाफ सिंगल्स रेसलर के रूप में काम करते। वहीं SmackDown के हालिया एपिसोड में फाटू और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक प्रोमो सैगमेंट हुआ था। इस पल और उससे जुड़ी स्टोरी को चैंबर मैच में बिल्ड किया जा सकता था। यह मौका मिस हो गया और इसके कारण भी SmackDown में जेकब का हारना गलती थी।

#1 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू की पहचान सिंगल्स रेसलर के रूप में खराब हो रही है

जेकब फाटू 21 जून 2024 को SmackDown के जरिए WWE का हिस्सा बने हैं। उस दिन से लेकर आज तक टीवी पर सिंगल्स रेसलर के तौर पर उनका यह तीसरा मैच था। उनका पहला सिंगल्स मैच 22 नवंबर 2024 को SmackDown में जे उसो के खिलाफ आया था, जहां वो जीत गए थे। 2025 के Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ दूसरा सिंगल्स मैच हुआ था। उसमें फाटू को DQ के चलते हार मिली थी। वहीं हालिया SmackDown एपिसोड में मिली हार उनके सिंगल्स रेसलर के तौर पर कद और करियर दोनों को नुकसान पहुंचा रही है, जो बड़ी गलती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications