3 कारण क्यों Jey Uso ने WrestleMania 41 में Gunther से WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ने का फैसला किया

Ujjaval
जे उसो WrestleMania में गुंथर से लड़ेंगे (Photo: WWE.com)
जे उसो WrestleMania में गुंथर से लड़ेंगे (Photo: WWE.com)

Reasons Jey Uso Choose Gunther: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता जे उसो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को विरोधी के रूप में चुन लिया है। दोनों के बीच Raw के हालिया एपिसोड द्वारा यह मैच ऑफिशियल हो गया। जे उसो के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने का भी चांस था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। गुंथर को चुनने के कुछ बड़े कारण हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जे उसो ने WrestleMania 41 में गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ने का फैसला किया।

Ad

3- WWE Raw में गुंथर द्वारा हुए हमले के कारण जे उसो ने गुस्से में लिया फैसला

Ad

जे उसो और गुंथर का पिछले हफ्ते कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। इसी बीच गुंथर ने जे को उन्हें WrestleMania में नहीं चुनने को कहा और कोडी रोड्स से लड़ने की सलाह दी। साफ तौर पर वो यह मैच नहीं चाहते थे। Raw के हालिया एपिसोड में रिंग जनरल ने मेन इवेंट जे पर हमला कर दिया। उन्होंने उसो पर पीछे से वार किया और यही बात जे को पसंद नहीं आई होगी।

जे उसो ने इसी वजह से तुरंत ही हालत खराब होने के बावजूद माइक उठाया और गुंथर को चुन लिया। जे ने गुस्से में यह फैसला लिया और ब्रॉल जारी रहा। जे उसो की गुंथर से पहले ही अनबन थी और अब उनपर हमला हुआ। इसी के चलते जे ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से बड़े स्टेज पर बदला का मन बनाते हुए उन्हें चैलेंज दे दिया।

2- WWE चैंपियन कोडी रोड्स से अपनी दोस्ती खराब करने के बजाय गुंथर को चुनना जे उसो ने सही समझा

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और जे उसो कितने अच्छे दोस्त हैं, यह बात सभी को पता है। दोनों ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में साथ मिलकर काम किया। जे उसो के रिश्ते रोड्स से अच्छे हैं, जबकि गुंथर से उनकी कड़ी दुश्मनी रही है। जे के WWE में काफी कम दोस्त हैं और रोड्स उनमें से एक हैं। साफ तौर पर वो अपनी दोस्ती खराब नहीं करना चाहते होंगे, इसी वजह से उन्होंने गुंथर को विरोधी के रूप में चुनना सही समझा।

कोडी रोड्स ने ही जे उसो के सिंगल्स रन को Raw पर शुरू कराने में मदद की थी और अगर जे ही उनके टाइटल के लिए खतरा बन जाते, तो यह दोस्ती में दरार पैदा करता, जो अच्छी चीज नहीं होती। जे उसो का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के पीछे जाना एकदम सही फैसला है। उनके लिए रिंग जनरल से स्टोरी बिल्ड करना थोड़ा आसान होगा।

1- गुंथर के खिलाफ WWE में हार की स्ट्रीक जे उसो खत्म करना चाहते होंगे

गुंथर और जे उसो के बीच अब तक WWE में तीन बार सिंगल्स मैच हुआ है। दोनों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आ चुके हैं। इसके अलावा उनके बीच King of the Ring टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ था। तीनों ही मौकों पर रिंग जनरल का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने रोमन रेंस के भाई को मात दी। यह चीज जरूर जे उसो के दिमाग में होगी।

पूर्व टैग टीम चैंपियन का गुंथर के खिलाफ धराशाई होना उन्हें जरूर परेशान कर रहा होगा। इसी वजह से उसो जरूर चाहते होंगे कि वो आखिर इस सिलसिले को खत्म करने में सफल हो। इसी वजह से जे उसो ने गुंथर को WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर मैच के लिए चुना। फैंस का पूरा सपोर्ट जे उसो के साथ रहेगा और इसी के बाद वो कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो किसी ने नहीं सोचा होगा। वो गुंथर को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। जे इसी लक्ष्य के साथ WrestleMania में जाने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications