3 कारण क्यों जॉन सीना को रिटायरमेंट से पहले WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए

WWE दिग्गज जॉन सीना के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना जरूरी है (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना जरूरी है (Photo: WWE.com)

Reason John Cena Should Challenge for Intercontinental Championship: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल में मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में यह घोषणा की थी कि 2025 आखिरी साल होगा, जब वह WWE रिंग में परफॉर्म करेंगे। इसके बाद से फैंस अपने सुझाव देने लगे हैं कि उन्हें किस मैच का हिस्सा बनना चाहिए।

ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में जॉन सीना को यह कहा था कि वह उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज क्यों नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं, जिनके आधार पर जॉन सीना को रिटायरमेंट से पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए।

#3 जॉन सीना WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का स्तर बढ़ा सकते हैं

गुंथर ने 666 दिनों तक चैंपियन रहकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का स्तर बढ़ा दिया है। उनसे इसको WrestleMania XL में जीतने वाले सैमी ज़ेन SummerSlam 2024 में ब्राॅन ब्रेकर के हाथों इसको हार चुके हैं। ब्रॉन एक जबरदस्त चैंपियन साबित होंगे लेकिन जब WWE उनसे चैंपियनशिप हटाना चाहे, तो जॉन सीना एक सही विकल्प होंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि जॉन ने जिस भी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है, उसका स्तर हमेशा ही बढ़ गया है। वह अगर इसको अपने फाइनल रन के दौरान जीतेंगे, तो उससे इस चैंपियनशिप को फायदा होगा। वैसे भी जॉन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रन के दौरान ओपन चैलेंज के जरिए यह दिखाया है कि वह क्या धमाल कर सकते हैं।

#2 WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर के लिए एक पासिंग द टॉर्च मोमेंट होगा

WWE ही नहीं दुनिया में कहीं भी जब कोई दिग्गज अपने काम से दूरी बनाता है, तो वह किसी ऐसे को वह मौका देता है, जो उस लिगेसी को आगे ले जा सके। इसको ही पासिंग ऑफ द टॉर्च मोमेंट कहा जाता है। जॉन सीना अगर ब्रॉन ब्रेकर के साथ मुकाबला लड़ेंगे, तो यह ऐसा ही मोमेंट हो सकता है।

ब्रॉन ने अपने काम से यह साबित किया है और सबको विश्वास दिलाया है कि वह एक बड़े स्टार होने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में जब उनका मुकाबला संभावित रूप से जॉन सीना के साथ होगा, जो लगभग दो दशक तक WWE के फैंस का मनोरंजन करने के साथ ही कंपनी को आगे लेकर गए हैं, तो यह खास पल होगा।

#1 WWE दिग्गज जॉन सीना ने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है

यह बात सुनकर हैरानी हो सकती है लेकिन 16 बार वर्ल्ड चैंपियन, 5 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, 2 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, एक बार Royal Rumble विजेता और कई बार WrestleMania मेन इवेंट करने वाले जॉन सीना ने अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है।

जॉन सीना इस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करके, जब उसको जीतेंगे तो उससे ना सिर्फ वह अपना रिकॉर्ड सही करेंगे बल्कि उससे ब्रॉन को भी फायदा होगा। जॉन जब भी किसी के साथ मुकाबला लड़ते हैं, तो वह सबके लिए एक फायदे का सौदा होता है और इस बार भी यही हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now