Reasons Kevin Owens Can Betray Cody Rhodes: WWE SmackDown में इस समय केविन ओवेंस (Kevin Owens) के हील टर्न का एंगल चल रहा है। इसके संकेत Bash in Berlin से पहले और शो के दौरान भी मिले थे। हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स के साथ आकर टीम बनाने के फैसले के बाद अब केविन के हील टर्न के चांस बढ़ गए हैं। आपको बता दें कि Bad Blood में रोमन और कोडी का सामना जेकब फाटू और सोलो सिकोआ से टैग टीम मैच में होने वाला है।
केविन ओवेंस मौजूदा WWE चैंपियन कोडी रोड्स के अभी अच्छे दोस्त हैं। इसके बावजूद उनके द्वारा धोखे के संकेत मिले हैं और कुछ कारणों से लगता है कि अब उन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों केविन ओवेंस को WWE चैंपियन कोडी रोड्स को रोमन रेंस की मदद करने के लिए धोखा देना चाहिए।
3- WWE में केविन ओवेंस और रोमन रेंस कट्टर दुश्मन रहे हैं
रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। रोमन के हील टर्न के बाद केविन से उनका चार बार मैच हुआ है। सभी में रेंस का ही पलड़ा भारी रहा है। केविन साफ तौर पर रोमन को पसंद नहीं करते हैं और इसी वजह से Bash in Berlin में उन्होंने रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच दिए जाने की बातचीत को काटते हुए खुद लड़ने का फैसला किया था।
केविन ओवेंस के WWE में सबसे बड़े दुश्मन रोमन ही हैं। ऐसे में अगर कोई करीबी उनके दुश्मन का साथ देगा, तो उन्हें गुस्सा जरूर आएगा। प्राइजफाइटर के अंदर गुस्सा भरा हुआ है और वो इसे आने वाले समय में निकाल सकते हैं। वो कोडी रोड्स को धोखा देकर आखिर हील टर्न ले सकते हैं। यह एंगल आगे के लिए स्टोरीलाइन को बेहतर कर देगा।
2- केविन ओवेंस ने हमेशा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की मदद की
ब्लडलाइन ने पिछले कुछ सालों में लगातार अपना दबदबा दिखाया है। इसी बीच केविन ओवेंस किसी न किसी तरह से इस फैक्शन से लड़ते हुए नज़र आए हैं। इस ग्रुप के असली लीडर रोमन रेंस ने अलग ही तहलका मचाया और उन्होंने कोडी रोड्स से लगातार दो WrestleMania में सामना किया। साफ तौर पर रोड्स और रोमन आपस में बड़े दुश्मन बन गए थे।
दूसरी ओर जब कोडी रोड्स को मदद लगी, तो केविन ओवेंस ने ब्लडलाइन के खिलाफ लगातार उनका साथ दिया। रोड्स ने अब उसी फैक्शन के असली लीडर और अपने पूर्व विरोधी रोमन रेंस से दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया। यह चीज़ जरूर केविन को अच्छी नहीं लगी है और SmackDown में साफ तौर पर यह नज़र आया। इसी वजह से प्राइजफाइटर का हील टर्न होना चाहिए।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस ने कहा था कि उन्हें कोडी रोड्स की जरूरत नहीं है, फिर भी वो मैच का हिस्सा बन गए
जब पिछले हफ्ते सोलो सिकोआ ने टैग टीम मैच का प्रस्ताव रखा था, तो कोडी रोड्स ने पहले इंकार कर दिया था। बाद में रोमन रेंस ने भी बताया था कि यह ब्लडलाइन का बिजनेस है और उन्हें इसके लिए कोडी रोड्स की कोई जरूरत नहीं है। असली ट्राइबल चीफ ने साफ तौर पर मना कर दिया था लेकिन फिर भी रोड्स आए और अंत में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर ही लिया।
यह चीज़ केविन ओवेंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई होगी। केविन यह चीज़ मान सकते हैं कि अगर रोमन रेंस ने मदद की गुहार की होती, तो रोड्स का उनके साथ आना बनता था। हालांकि, जब रोमन ने इंकार कर दिया, फिर भी अमेरिकन नाईटमेयर ने उनका टैग टीम पार्टनर बनने के फैसला किया। इस कारण से केविन का गुस्सा फूट सकता है और वो रोड्स को आगे जाकर धोखा दे सकते हैं।