40 साल के रेसलर ने रोमन रेंस से छीना टाइटल मैच, Bash in Berlin के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबले का हुआ ऐलान, जर्मनी में रचा जाएगा इतिहास?

WWE
WWE Bash in Berlin में होगा धमाकेदार मुकाबला (Photo: WWE.com & SK Wrestling Twitter )

Cody Rhodes vs Kevin Owens Match Offically Announced: WWE Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कंपनी ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के मैच का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को 40 साल के केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है।

WWE SummerSlam में कोडी रोड्स ने अपने टाइटल को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड किया था। दोनों के बीच ब्लडलाइन रूल्स मैच हुआ। मुकाबले में काफी बवाल मचा और अंत में कोडी ने टाइटल रिटेन कर लिया।

इस मुकाबले के अंत में रोमन रेंस ने वापसी कर सिकोआ के ऊपर अटैक किया था। इसका फायदा उठाकर कोडी ने टाइटल रिटेन किया। खैर कंपनी ने SmackDown के एपिसोड में रोड्स को नया प्रतिद्वंदी देने में ज्यादा देरी नहीं की।

ब्लू ब्रांड की शुरूआत इस हफ्ते कोडी रोड्स ने की। उन्होंने SummerSlam को लेकर ज्यादा बात ना करते हुए सीधे Bash in Berlin में अपने प्रतिद्वंदी के बारे में बताया। सोलो सिकोआ ने इसके बाद अपने साथियों के साथ एंट्री की। सिकोआ ने कहा कि उन्हें कोडी के खिलाफ रीमैच चाहिए।

कोडी ने कहा कि सोलो को रीमैच का कोई हक नहीं है। इतना सुनने के बाद सिकोआ अपनी नई ब्लडलाइन के साथ रिंग की ओर बढ़ने लेकिन केविन ओवेंस ने स्टील चेयर के साथ एंट्री की। इसके बाद सोलो ने कहा कि वो रोमन रेंस से लड़ने के बाद कोडी के खिलाफ दोबारा आएंगे।

कोडी ने फिर सभी को चौंकाते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ने का ऐलान किया। ओवेंस ने कहा कि वो टाइटल मैच डिजर्व नहींं करते हैं। उन्होंने कहा कि वो इसके हकदार नहीं हैं। रोड्स ने फिर उनकी तारीफ की और अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताया। कोडी ने कहा कि वो निक एल्डिस से Bash in Berlin में टाइटल मैच ऑफिशियल कराने के लिए कहेंगे।

बैकस्टेज इसके बाद बड़ा सैगमेंट देखने को मिला। निक एल्डिस, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की मुलाकात हुई। केविन ने फिर कहा कि वो टाइटल मैच के हकदार नहीं हैं। निक ने कहा कि वो रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच देने पर विचार कर रहे थे। ये चीज केविन को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया।

केविन ने कहा कि लॉकर रूम में रोमन रेंस को छोड़कर और भी कई अच्छे प्रतिद्वंदी मौजूद नहीं है। उन्होंने रेंस को टाइटल मैच ना देने की बात कही। इसके बाद निक ने कोडी और केविन के बीच मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद ओवेंस ने अंत में हामी भर दी।

क्या WWE Bash in Berlin में कोडी रोड्स अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे?

केविन ओवेंस को बहुत लंबे समय बाद टाइटल मैच मिला है। अभी तक ब्लडलाइन के खिलाफ राइवलरी में कोडी का केविन ने अच्छे से साथ दिया था। दोनों का अब Bash in Berlin में तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बड़ी बात है कि कोडी ने खुद इस मुकाबले की मांग की है। देखना होगा कि वो जर्मनी में अपने टाइटल को केविन के खिलाफ रिटेन कर पाएंगे या नहीं। अगर केविन चैंपियनशिप जीत गए तो वो अपने करियर में इतिहास रच देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications