Roman Reigns Should Return: रोमन रेंस (Roman Reigns) Raw के Netflix प्रीमियर पर उला फाला हासिल करने के बाद से ही WWE टीवी से गायब हैं। रोमन की अनुपस्थिति में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने उनके मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया था। देखा जाए तो रेंस का सीधे इस मुकाबले के जरिए WWE में वापसी करना सही नहीं रहेगा। अगर एकमात्र ट्राइबल चीफ इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान नज़र नहीं आते हैं तो इससे फैंस को काफी निराशा होने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को 2025 Royal Rumble से पहले WWE Raw या SmackDown में हर हाल में आना चाहिए।
3- रोमन रेंस को WWE में वापसी करके Royal Rumble मैच को बिल्ड करना चाहिए
अगर रोमन रेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री करते तो उनका इस मुकाबले को बिल्ड करने का मतलब नहीं बनता। हालांकि, रेंस ने पॉल हेमन के जरिए इस मुकाबले में हिस्सा लेने का ऐलान करा दिया है। यही कारण है कि रोमन को Royal Rumble मैच को बिल्ड करने के लिए WWE टीवी पर वापस आना काफी जरूरी है।
वैसे भी, रेंस बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी उपस्थिति से इस मुकाबले को बेहतर तरीके से बिल्ड किया जा सकेगा। यही नहीं, एकमात्र ट्राइबल चीफ के शो में मौजूद होने पर उनके Royal Rumble मैच में शामिल सुपरस्टार्स से ब्रॉल होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। देखा जाए तो यह चीज फैंस को काफी पसंद आएगी।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस Royal Rumble मैच को लेकर प्लानिंग करना चाहेंगे
रोमन रेंस 2025 Royal Rumble मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहते हैं। हालांकि, रोमन 5 सालों बाद Royal Rumble मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हैं। देखा जाए तो यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और छोटी सी गलती भी सुपरस्टार को मुकाबले से बाहर कर सकती है।
यही कारण है कि रेंस को Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान टीवी से दूर रहने की गलती नहीं करनी चाहिए। उन्हें इस इवेंट से पहले Raw या SmackDown में नज़र आकर अपने साथियों के साथ मिलकर Royal Rumble मैच को लेकर प्लानिंग करनी चाहिए। इस स्थिति में रोमन रेंस के यह मुकाबला जीतने की संभावना बेहतर हो जाएगी।
1- रोमन रेंस के बिना WWE के शो फीके हो गए हैं
Royal Rumble को WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। यही कारण है कि इस इवेंट के बिल्ड-अप का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, इस साल Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान रोमन रेंस के बिना WWE के फीके शो देखने को मिल रहे हैं।
यह चीज दर्शाती है कि कंपनी को मौजूदा समय में रोमन की कितनी जरूरत है। अगर रोमन की Royal Rumble से पहले वापसी नहीं होती है तो संभव है कि इस इवेंट के बिल्ड-अप का साधारण तरीके से अंत हो सकता है। देखा जाए तो यह बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि रेंस को इस इवेंट से पहले WWE टीवी पर हर हाल में वापस आना चाहिए।