Reasons Roman Reigns Should Turn Heel: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) कई सालों से रोमन रेंस (Roman Reigns) के वाइजमैन बने हुए थे। हालांकि, पॉल ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में सीएम पंक द्वारा फेवर मांगे जाने के बाद रोमन का साथ छोड़ने का फैसला किया था। शुरुआत में रेंस को इसका विश्वास नहीं हुआ था और उनके कहने के बावजूद हेमन ने सीएम का फेवर नहीं ठुकराया था। यही नहीं, पंक ने ट्राइबल चीफ पर अटैक भी कर दिया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के विलेन बनने का समय आ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE में पॉल हेमन से मिले धोखे के बाद हील टर्न ले लेना चाहिए।3- रोमन रेंस WWE में हील के रूप में सही तरह अपना बदला ले पाएंगे View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस को ना केवल पॉल हेमन से धोखा मिला बल्कि उनपर सीएम पंक ने अटैक भी किया था। इसके बाद से ही रोमन काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और वो बदला जरूर लेना चाहेंगे। हालांकि, रेंस मौजूदा समय में बेबीफेस बने हुए हैं और फेस स्टार को हद में रहकर काम करना पड़ता है। अगर रोमन रेंस विलेन बन जाते हैं तो वो पुराने खतरनाक रूप में लौट जाएंगे। इस स्थिति में रोमन WWE में पंक और हेमन से सही तरह बदला ले पाएंगे। यही नहीं, रेंस के हील टर्न लेने पर उन्हें WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने से रोकना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।2- WWE में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस की राइवलरी में एक हील की जरूरत है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस WrestleMania 41 में होने वाले सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है। फैंस को इन तीनों सुपरस्टार्स की राइवलरी काफी पसंद आ रही है। हालांकि, ये तीनों ही रेसलर्स बेबीफेस बने हुए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस राइवलरी का रोमांच बढ़ाने के लिए एक हील की जरूरत है। देखा जाए तो WWE में पॉल हेमन से मिले धोखे के बाद रोमन मौजूदा समय में हील टर्न लेने के लिए सबसे बेहतरीन पोजिशन में हैं और उन्हें विलेन बनाने का इस बढ़िया मौका नहीं मिलेगा।1- रोमन रेंस हील के रूप में WWE में पॉल हेमन को उनके पास वापस आने के लिए मजबूर कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE में बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं, हालांकि, उन्हें अभी भी पॉल हेमन की जरूरत है। देखा जाए तो पॉल WWE में रोमन के साथ जुड़ने के बाद से ही उनके लिए कई बड़े काम करते हुए आए हैं। इस बात की संभावना काफी कम है कि रोमन बेबीफेस रहते पॉल को ब्लडलाइन में वापस ला पाए। हालांकि, अगर रेंस हील बन जाते हैं तो वो हेमन को इतना मजबूर कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में वापस लौटना पड़ सकता है। बता दें, रोमन रेंस ने कई सालों पहले इसी अंदाज में जे उसो को ब्लडलाइन जॉइन करने पर मजबूर किया था।