Reasons why Roman Reigns match should main event Bad Blood: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के लिए एक बड़ा मैच स्मैकडाउन (SmackDown) के USA नेटवर्क सीजन प्रीमियर एपिसोड के दौरान बुक किया गया। इसमें रोमन रेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स Bad Blood 2024 में एक टैग टीम के रूप में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के आमने सामने होंगे। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक यह मैच इस शो के मेन इवेंट में होने के लिए घोषित नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं जिनके आधार पर रोमन रेंस का मैच WWE Bad Blood 2024 के मेन इवेंट में ही होना चाहिए।
#3 WWE WrestleMania के बाद Roman Reigns का पहला मैच Bad Blood में ही होने वाला है
रोमन रेंस WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट में अपना मैच और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के हाथों हार बैठे थे। वह इसके बाद SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में वापसी करते हुए नजर आए थे। इसके बाद रोमन 9 और 16 अगस्त 2024, तथा हालिया USA नेटवर्क सीजन प्रीमियर वाले SmackDown एपिसोड में नजर आए लेकिन इस दौरान उनका कोई मैच नहीं हुआ है। असली ट्राइबल चीफ का Bad Blood 2024 में होने वाला मैच WrestleMania XL के बाद पहला मुकाबला है। इसी वजह से रेंस के मैच को मेन इवेंट में ही बुक करना चाहिए और रेंस के शो को खत्म करने से इसका महत्व भी बढ़ जाएगा।
#2 Roman Reigns के साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन Cody Rhodes भी इस मैच का हिस्सा हैं
जब रोमन रेंस जैसे स्टार पावर के साथ मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन भी इसका हिस्सा हैं तो इसमें कोई दोराय नहीं रह जाती कि यह मैच शो के मेन इवेंट में ही होना चाहिए। Bash in Berlin 2024 में रोड्स ने अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड और रिटेन किया था, लेकिन वो मैच मेन इवेंट में नहीं हुआ था। अब जब उनकी स्टोरी और रोमन की स्टोरी एक ही ग्रुप से चल रही है तो ऐसे में इन दो दिग्गजों का साथ आना जरूरी था। जब इतना बड़ा चीफ अपने साथी के साथ मिलकर विरोधियों के लिए नाइटमेयर बनेगा तो उससे फैंस का एंटरटेनमेंट भी ज्यादा होगा और मजा भी बढ़ेगा। इसके चलते यह मैच मेन इवेंट में ही होना चाहिए।
#1 असली ट्राइबल चीफ का रुतबा WWE Bad Blood 2024 में होने वाले Hell in a Cell मैच से बड़ा है
रोमन रेंस के प्रभाव और काम के आगे सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का रुतबा फीका पड़ जाता है। इसी वजह से कंपनी को यह देखना पड़ेगा कि वह कहीं कुछ ऐसा ना कर दे जिसके चलते उसके प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट का जोश और जुनून ही खत्म हो जाए। यह बात ठीक है कि सेकेंड सिटी सेंट और द स्कॉटिश साइकोपैथ का अपना कमाल है लेकिन फैंस तो सिर्फ रोमन रेंस को देखकर ही फूले नहीं समाते हैं। उसके साथ ही वह एक लंबे समय से इस चीज का इंतजार कर रहे हैं कि कब रोमन रेंस वापस आकर सोलो सिकोआ की पिटाई करेंगे। अब जब यह मौका बना है तो ऐसा अंत में करके कंपनी फैंस को एक बेहतरीन पल दे सकती है।