Reasons Roman Reigns vs Solo Sikoa Should Not Happen Now: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) में असली ब्लडलाइन और सीएम पंक ने नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड को हरा दिया। रोमन रेंस ने इस मैच में नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ को पिन किया था। कई फैंस को यह चीज बेहद पसंद आई। वो अब रोमन और सोलो के बीच एक सिंगल्स मैच देखना चाहेंगे। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि अभी दोनों के बीच मैच बुक करने का यह सही समय नहीं है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस का सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच अभी नहीं होना चाहिए।
3- WWE Saturday Night's Main Event में मैच बुक करने पर बिल्डअप के लिए समय नहीं रहेगा
WWE Survivor Series 2024 का हाल ही में अंत हुआ और अब अगला इवेंट Saturday Night's Main Event है और इसके आयोजन में सिर्फ दो हफ्ते रह गए हैं। यह शो 14 दिसंबर 2024 को देखने को मिलने वाला है। इवेंट के आयोजन में काफी कम समय बचा है और ऐसे में किसी भी सिंगल्स स्टोरीलाइन को बिल्ड करने में समय लगेगा।
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की स्टोरीलाइन जिस तरह से हफ्ते दर हफ्ते धीरे-धीरे आगे बढ़ी है, उसी तरह से बढ़ाई जाना चाहिए। अब अगर Saturday Night's Main Event को देखते हुए दो हफ्ते के अंदर कंपनी द्वारा जल्दबाजी की जाती है, तो यह एकदम खराब चीज होगी। इससे मैच को लेकर उतनी हाइप नहीं बन पाएगी, जबकि यह मैच संभावित तौर पर उला फाला के लिए ही हो सकता है। इसी कारण बिल्डअप एकदम सही होना चाहिए।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस को पहले पॉल हेमन से जुड़ी स्थिति को संभालना होगा
रोमन रेंस और पॉल हेमन दोनों अब साथ आ गए हैं। हेमन काफी महीनों से बाहर थे और वो सीएम पंक को Survivor Series में रोमन रेंस की टीम के पांचवें सदस्य के रूप में लेकर आए। पिछले SmackDown के एपिसोड में सीएम पंक ने बताया कि असली ब्लडलाइन की मदद करने के लिए उन्हें पॉल हेमन से फेवर चाहिए।
सीएम पंक ने उस फेवर का खुलासा नहीं किया था लेकिन पॉल हेमन को इसके बारे में पता है। इसी वजह से रोमन रेंस ने जब उनसे इस विषय पर सवाल किया था, तो वो थोड़ा हंसने लग गए थे। रोमन रेंस के मन में अभी भी सवाल है और उन्हें हेमन की लॉयल्टी पर शक हो सकता है। ऐसे में उन्हें सोलो से भिड़ने पर ध्यान देने के बजाय सबसे पहले पॉल हेमन से जुड़ी स्थिति को संभालना चाहिए और उनसे फेवर के बारे में सवाल करना चाहिए।
1- WWE WrestleMania या Royal Rumble जैसे बड़े स्टेज पर ही रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच होना चाहिए
सोलो सिकोआ जब शुरुआत में नए ट्राइबल चीफ बने थे, तो उनका काफी मजाक उड़ाया गया था। हालांकि, सिकोआ ने समय के साथ खुद के अंदर काफी ज्यादा सुधार दिखाया है और वो बहुत बेहतर हो चुके हैं। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने बीच जब भी मैच होगा, तो यह ट्राइबल चीफ पद और उला फाला के लिए होगा। इस चीज का बहुत ज्यादा महत्व है। इसी वजह से मैच किसी साधारण इवेंट में कराना सही नहीं होगा।
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के इस तरह के बड़े मैच को WWE के 4 सबसे बड़े शोज़ में से एक में बुक करना चाहिए। अगले कुछ महीनों की बात करें, तो Royal Rumble 2025 और WrestleMania 41 सबसे अच्छा विकल्प रहने वाला है। इसी कारण WWE को अभी Saturday Night's Main Event या किसी साप्ताहिक शो में यह मैच ऑफिशियल नहीं करना चाहिए। मुकबला थोड़े समय बाद बड़े इवेंट में होना चाहिए, जिसका आयोजन स्टेडियम में हो। तभी यह WWE के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।