3 कारण क्यों The Rock को WWE Raw के Netflix डेब्यू पर मैच लड़ना चाहिए 

WWE Raw, The Rock, Cody Rhodes,
क्या द रॉक WWE Raw के Netflix डेब्यू पर मैच लड़ेंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Should Compete: WWE 6 जनवरी को Netlfix पर Raw के डेब्यू एपिसोड का आयोजन कराने वाली है। ऐसा लग रहा है कि द रॉक (The Rock) भी रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड में नज़र आ सकते हैं। कईयों का मानना है कि रॉक रेड ब्रांड में वापसी के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सोलो सिकोआ मैच में दखल दे सकते हैं। देखा जाए तो WWE Raw के Netflix डेब्यू को प्रीमियम लाइव इवेंट के स्तर का शो बनाने वाली है। इस वजह से फाइनल बॉस का रेड ब्रांड में मैच लड़ने का मतलब बनता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक को WWE Raw के Netflix डेब्यू पर मैच लड़ना चाहिए।

3- फैंस द रॉक के WWE Raw में केवल अपीयरेंस से शायद ही संतुष्ट होंगे

अधिकतर फैंस को अंदाजा है कि द रॉक Raw के Netflix डेब्यू पर नज़र आ सकते हैं। इससे पहले रॉक ने Bad Blood में वापसी करके स्पेशल अपीयरेंस दी थी। हालांकि, उनके इस अपीयरेंस का कोई मतलब नहीं निकला और इसकी कहानी आगे नहीं बढ़ाई गई।

यही कारण है कि फैंस को फाइनल बॉस की Bad Blood में अपीयरेंस कुछ खास पसंंद नहीं आई। अगर द रॉक Raw के Netflix डेब्यू पर भी कुछ इसी तरह की अपीयरेंस देते हैं तो इससे फैंस का गुस्सा फूट सकता है। इस वजह से WWE को पुरानी चीजें दोहराने की जगह Raw के खास एपिसोड के लिए रॉक का मैच बुक करना चाहिए।

2- द रॉक को WWE Raw में मैच लड़े 21 साल हो चुके हैं

youtube-cover

द रॉक ने WWE में वीकली शोज में मैच लड़ना दो दशक पहले ही छोड़ दिया था। बता दें, रॉक ने वीकली शो में अपना आखिरी मैच 21 साल पहले 7 अप्रैल 2003 को Raw के एक एपिसोड में लड़ा था। इस शो में फाइनल बॉस ने सिंगल्स मैच में जैफ हार्डी को हराया था।

देखा जाए तो WWE Raw के Netflix डेब्यू को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के रूप में बिल्ड-अप कर रही है। यही कारण है कि द रॉक को रेड ब्रांड में मैच लड़ने का यह सुनहरा मौका बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहिए। देखा जाए तो रॉक के मैच लड़ने की स्थिति में Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।

1- द रॉक को WWE में कोडी रोड्स के खिलाफ संभावित भिड़ंत से पहले मैच प्रैक्टिस की जरूरत होगी

द रॉक ने WrestleMania XL के बाद Raw में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए थे। इसके बाद रॉक ने वापसी के बाद Bad Blood में कोडी को इशारे से चेतावनी भी दी थी। देखा जाए तो फाइनल बॉस vs रोड्स काफी बड़ा मुकाबला है।

अगर द रॉक मैच प्रैक्टिस के बिना कोडी रोड्स के खिलाफ सिंगल्स मुकाबला लड़ने उतरते हैं तो इससे इसके साधारण होने का खतरा बढ़ जाएगा। यही कारण है कि रॉक को Raw के Netflix डेब्यू पर मैच लड़कर कोडी के खिलाफ संभावित मुकाबले की तैयारी करनी चाहिए। देखा जाए तो द ग्रेट वन की रेड ब्रांड में संभावित मैच में जीत रोड्स के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications