3 कारण क्यों The Rock को WWE में वापसी के बाद नए ब्लडलाइन के साथ जुड़ना चाहिए

Ujjaval
WWE में द रॉक वापसी के बाद क्या कदम उठाएंगे? (Photo: WWE.com)
WWE में द रॉक वापसी के बाद क्या कदम उठाएंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Should Join New Bloodline Return: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की फैंस दोबारा रिंग में वापसी देखना चाहते हैं। यह चीज संभावित तौर पर अगले साल ही देखने को मिल सकती है। रॉक पहले ब्लडलाइन (Bloodline) का हिस्सा थे और इसके बाद ग्रुप के दो हिस्से हो चुके हैं। नए ब्लडलाइन को सोलो सिकोआ, तो असली ब्लडलाइन को रोमन रेंस लीड कर रहे हैं। रॉक ने अभी तक अपनी साइड नहीं चुनी और इसके बारे में उनकी वापसी के बाद ही पता चल जाएगा। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक को WWE में वापसी करते हुए नए ब्लडलाइन के साथ जुड़ना चाहिए।

Ad

3- WWE दिग्गज रोमन रेंस ने कोडी रोड्स की मदद ली और यह चीज शायद द रॉक को पसंद नहीं आई होगी

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और कोडी रोड्स बड़े दुश्मन रहे और इस साल WWE WrestleMania में आमने-सामने भी आए थे। कोडी के खिलाफ दुश्मनी में रोमन रेंस का साथ द रॉक ने दिया। रॉक ने परिवार का सदस्य होने के साथ रोमन की हर तरह से मदद की और WrestleMania में उन्हें जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया। इसके बावजूद रोमन रेंस ने Bad Blood 2024 में कोडी रोड्स के साथ टैग टीम के रूप में काम किया।

यह बात साफ तौर पर द रॉक को पसंद नहीं आई और इसी वजह से वो Bad Blood 2024 के बाद आकर कोडी रोड्स, रोमन रेंस समेत जिमी उसो को घूरने लगे थे। द रॉक ने इससे संकेत दे दिए थे कि वो शायद ही वापसी के बाद कोडी की मदद लेने वाले रोमन रेंस या असली ब्लडलाइन के साथ जाएंगे। इसी वजह से उनके लिए सोलो सिकोआ के ग्रुप में जुड़ना सबसे सही विकल्प रहेगा।

2- WWE दिग्गज द रॉक हील हैं और नए ब्लडलाइन भी हील हैं, तो उनके साथ जुड़ना सही रहेगा

youtube-cover
Ad

द रॉक ने साल 2024 के शुरुआती समय में हील टर्न ले लिया था और यहां से उनके फाइनल बॉस गिमिक की शुरुआत हुई थी। रॉक का यह किरदार फैंस को बेहद पसंद आया था और उन्होंने WrestleMania XL के बाद भी इसे दो मौकों पर जारी रखा। वो WrestleMania के बाद Raw में नज़र आए थे और फिर WWE Bad Blood में भी अपीयरेंस दी थी।

एक चीज यहां से क्लियर होती है कि द रॉक हील गिमिक निभाने वाले हैं। दूसरी ओर रोमन रेंस और जिमी उसो का बेबीफेस टर्न हो गया है। ऐसे में रॉक का उनके साथ जुड़ने का चांस नहीं लग रहा है। नए ब्लडलाइन के सदस्य भी रॉक के परिवार का हिस्सा हैं और वो हील स्टार भी हैं। इसी वजह से द रॉक वापसी के साथ नए ब्लडलाइन के साथ जुड़ सकते हैं। बाद में यह सभी रेसलर्स हील के रूप में बवाल मचा सकते हैं।

1- नए ब्लडलाइन को WWE दिग्गज द रॉक को अपने साथ जोड़ने से मजबूती मिलेगी

youtube-cover
Ad

नए ब्लडलाइन फैक्शन में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ मौजूद हैं। लोआ इस समय चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। इसी के कारण नए ब्लडलाइन के सिर्फ तीन ही सदस्य एक्शन में नज़र आ रहे हैं। पहले जब WarGames मैच के लिए उनके साथ ब्रॉन्सन रीड जुड़ गए थे, तो ग्रुप मजबूत नज़र आ रहे था लेकिन वो परिवार का हिस्सा नहीं हैं।

द रॉक काफी बड़े स्टार हैं और वो फैंस का ध्यान खींचने में सफल होते हैं। रॉक जिस भी टीम के साथ होते हैं, उसका पलड़ा भारी लगता है। WarGames मैच में मिली हार के बाद नए ब्लडलाइन का कद गिरने लगा है। इसी वजह से नए ब्लडलाइन को द रॉक को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए। इससे ग्रुप को मजबूती मिलेगी और वो फिर से ब्लू ब्रांड को डॉमिनेट कर पाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications