The Rock Should Return Attack Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच मैच होने वाला है। वो अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे। इस स्टोरी में द रॉक (The Rock) का भी बड़ा किरदार रहा है। रॉक Elimination Chamber 2025 के बाद से दिखाई नहीं दिए हैं। फैंस उन्हें WrestleMania से पहले वापस आते हुए देखना चाहेंगे। कुछ कारणों से लगता है कि रॉक को जॉन के साथ मिलकर अमेरिकन नाईटमेयर पर अटैक करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक को WrestleMania 41 से पहले वापसी करके जॉन सीना के साथ मिलकर कोडी रोड्स पर अटैक करना चाहिए।
3- WWE दिग्गज द रॉक के आने से WrestleMania 41 की हाइप बढ़ जाएगी
द रॉक जब आते हैं, तो स्टोरीलाइन में चांद लगा देते हैं। Elimination Chamber 2025 से पहले WrestleMania 41 का बिल्डअप कुछ खास अंदाज में आगे नहीं बढ़ रहा था। फैंस ट्रिपल एच की बुकिंग की कड़ी आलोचना कर रहे थे लेकिन द रॉक ने वापस आकर चीजें बदल दी। उन्होंने कोडी रोड्स के साथ स्टोरी एंगल शुरू किया और फिर इतिहास का सबसे बड़ा सरप्राइज मिला, जब जॉन सीना का हील टर्न हुआ।
द रॉक के उस रिटर्न ने WrestleMania 41 की हाइप बढ़ा दी थी। अब इवेंट के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं और WWE फैंस के उत्साह को दोगुना करना चाहेगा। इसके लिए रॉक को वापस लाना सही विकल्प होगा। रॉक अगर वापसी करके जॉन सीना के साथ मिलकर कोडी रोड्स पर जबरदस्त हमला करते हैं और प्रोमो द्वारा उन्हें धमकी देते हैं, तो WrestleMania की हाइप बढ़ जाएगी।
2- WWE WrestleMania से पहले कोडी रोड्स को बेबीफेस के रूप में फैंस का पूरा सपोर्ट मिल पाएगा
कोडी रोड्स टॉप बेबीफेस हैं और फैंस उन्हें पसंद करते हैं। हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर को WrestleMania 41 में एक अल्टीमेट फेस बनाकर जाना होगा, जो काफी दिक्कतों के बाद इवेंट का हिस्सा बने। इस एंगल से फैंस की संवेदना रोड्स के साथ रहेगी। इसके लिए द रॉक और जॉन सीना को साथ में लाया जा सकता है। Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना, द रॉक और ट्रैविस स्कॉट ने मिलकर कोडी पर अटैक किया था। उस समय रोड्स को फैंस द्वारा पूरी तरह से सपोर्ट मिला था।
कोडी रोड्स को इसी के चलते बाद में Raw और SmackDown के शोज़ में फैंस से बहुत प्यार मिला। अब WWE चाहेगा कि रोड्स के लिए प्रशंसकों का सपोर्ट ग्रैंडेस्ट स्टेज से पहले और बढ़ जाए। इसी वजह से द रॉक की वापसी कराई जा सकती है। रॉक अगर वापस आकर जॉन सीना के साथ मिलकर WWE चैंपियन पर अटैक करते हैं, तो उनके लिए सपोर्ट बढ़ जाएगा।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना पर हमले का बदला लेने के द रॉक आ सकते हैं
Raw के 31 मार्च 2025 के एपिसोड में जॉन सीना आखिरी बार दिखाई दिए थे। इस शो में कोडी रोड्स से उनकी बहस देखने को मिली थी। बाद में रोड्स ने जॉन पर अटैक कर दिया था। जॉन को अब इस चीज का बदला लेना है। अमेरिकन नाईटमेयर का सीना को निशाना बनाना शायद रॉक को पसंद नहीं आया होगा। इसी वजह से वो WrestleMania से पहले वापसी करने का फैसला कर सकते हैं।
वो अपने साथी जॉन सीना के साथ मिलकर आने वाले किसी शो में कोडी रोड्स को निशाना बना सकते हैं। पिछले साल जिस तरह से रॉक ने रोड्स पर WrestleMania XL के बिल्डअप से पहले ब्रूटल अटैक किया था, कुछ वैसा ही इस साल भी हो सकता है। इस बार फाइनल बॉस को जॉन का साथ मिल सकता है। जॉन और रॉक हील हैं। इसी वजह से उन्हें बदला लेने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए।