3 कारण क्यों The Rock को Roman Reigns से मैच लड़ने के पहले WWE चैंपियन Cody Rhodes से निपटना चाहिए

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक कब करेंगे वापसी? (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक कब करेंगे वापसी? (Photo: WWE.com)

Reasons Rock Should Face Cody Rhodes First: द रॉक (The Rock) के WWE में भविष्य पर सवाल हैं। उनकी वापसी पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है लेकिन लग रहा है कि इस साल वो अपना जलवा बिखेरेंगे। फैंस उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहते हैं। कुछ कारणों से लगता है कि उनकी पहले कोडी रोड्स से भिड़ंत होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक को रोमन रेंस से मैच लड़ने के पहले WWE चैंपियन कोडी रोड्स से निपटना चाहिए।

3- WWE दिग्गज द रॉक ने कोडी रोड्स से लड़ने की बात कही थी

youtube-cover

WrestleMania XL के बाद Raw का एपिसोड काफी जबरदस्त था। इस बीच द रॉक ने आकर कोडी रोड्स को कंफ्रंट किया था। इसी बीच फाइनल बॉस ने बताया था कि वो ब्रेक पर जा रहे हैं लेकिन वापसी पर वो अमेरिकन नाईटमेयर को निशाना बनाएंगे। Bad Blood 2024 में भी उन्होंने इस बात के संकेत दिए थे। द रॉक ने खुद कोडी के खिलाफ लड़ने की बात कही है।

द रॉक वापसी पर अगर रोमन रेंस के खिलाफ जाते हैं, तो इससे कोडी रोड्स से मैच की बात रखने का कोई मतलब नहीं निकलेगा। फैंस जरूर रॉक पर सवाल उठाएंगे कि उन्हें अमेरिकन नाईटमेयर से लड़ना ही नहीं था, तो फिर मैच की बात क्यों कही थी। इसी वजह से फाइनल बॉस को वापसी करने पर पहले कोडी रोड्स को आड़े हाथ लेना चाहिए और बाद में रोमन रेंस के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना चाहिए।

2- WWE दिग्गज रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में चैंपियनशिप लाने के लिए

youtube-cover

रोमन रेंस और द रॉक दोनों के बीच ड्रीम मैच फैंस देखने का इंतजार कर रहे हैं। WrestleMania XL में यह नहीं हो पाया लेकिन अगर उस समय होता, तो इसमें अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल भी दांव पर लगा होता। कंपनी की मुख्य चैंपियनशिप होने से मैच का रोमांच और कद बढ़ जाता है। जब रॉक आकर रोमन को चैलेंज करेंगे, तो उनकी स्टोरी में टाइटल शामिल नहीं होगा। यह चीज शायद उन्हें पसंद नहीं आएगी।

द रॉक इसी वजह से रोमन रेंस के खिलाफ ड्रीम मैच में चैंपियनशिप को जोड़ने के लिए पहले कोडी रोड्स को निशाना बना सकते हैं। कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है और उन्होंने कई बड़े स्टार्स को हराकर खुद को साबित किया है। इसी वजह से रोमन रेंस के साथ स्टोरी में आने से पहले रॉक को कोडी को निशाना बनाकर WWE टाइटल जीतना चाहिए। इसके बाद उनका रोमन के खिलाफ अगर मैच होता है, तो यह स्टोरी को अलग लेवल पर लेकर जाएगा।

1- WWE दिग्गज द रॉक को कोडी रोड्स द्वारा परिवार की हुई बेइज्जती का बदला लेना है

youtube-cover

WrestleMania XL के किकऑफ इवेंट के दौरान एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली थी। कोडी रोड्स ने आकर रॉक और रोमन रेंस को कंफ्रंट किया था। इसी बीच रोड्स ने रोमन पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके परिवार के बुजुर्गों को उनपर शर्म आती होगी। ग्रेट वन को यह बात पसंद नहीं आई थी और उन्होंने कहा था कि रोड्स ने उनके परिवार की बेइज्जती करके गलती की है। इसके बाद उन्होंने रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया था।

द रॉक यह बात नहीं भूले होंगे। WrestleMania XL की नाईट 1 में भले ही रॉक ने टैग टीम मैच में कोडी रोड्स को पिन कर दिया लेकिन अभी उनका वन ऑन वन मैच नहीं हुआ है। फाइनल बॉस के लिए परिवार सबसे ऊपर है और यह उन्होंने रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के तौर पर एक्नॉलेज करते समय बताया था। ऐसे में वो अपने परिवार के सदस्य रोमन के खिलाफ जाने के पहले कोडी रोड्स से निपटने का फैसला ले सकते हैं। वो परिवार को बीच में लाने के लिए अमेरिकन नाईटमेयर को सजा देना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications