The Rock Return Now Bad Decision: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह 21 फरवरी 2025 (भारत में 22 फरवरी) को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) में नजर आएंगे। यह एक बड़ी घोषणा थी और उनका आना हमेशा ही बेहद खास होता है। इसके बावजूद हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों द रॉक की इस समय WWE में वापसी होना गलत फैसला है।
#3 WWE SmackDown की मौजूदा स्टोरीलाइन में दखल दे सकते हैं द रॉक जो सही नहीं है
द रॉक ने जब Bad Blood 2024 के अंतिम पलों में चौंकाने वाली वापसी की थी या फिर जब वह Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आए थे, तो उन्होंने किसी भी स्टोरी में कोई दखल नहीं दिया था। अब इस समय SmackDown में जिस तरह की स्टोरी सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच चल रही है, उसके चलते यह संभव है कि द ग्रेट वन उनके बीच चल रही नाराजगी के पल में दखल दे दें। Bad Blood 2024 में जब द रॉक नजर आए थे तो सोलो ने जेकब से कहा था कि यह सब प्लान का हिस्सा है। अब ऐसा हो सकता है कि दोनों के बीच नाराजगी द पीपल्स चैंपियन के प्लान में परेशानी बन रही हो। खुद को ग्रुप लीडर के रूप में जाहिर करने के लिए भी द रॉक नजर आ सकते हैं।
#2 द रॉक का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ स्टोरीलाइन शुरू करना सही नहीं होगा
द रॉक जब 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में नजर आए थे तो उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बताया था कि वापसी करने पर वह उनकी चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। द पीपल्स चैंपियन ने इससे उलट Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोड्स की तारीफ की थी, और रोमन रेंस को ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतने के बाद उला फाला पहनाई थी। अब अगर वह कोडी के साथ स्टोरी करते हैं तो फिर Elimination Chamber मैच जीतने वाले रेसलर से जुड़ी हुई स्टोरी पर असर पड़ेगा। Royal Rumble विजेता जे उसो पहले ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को WrestleMania 41 में चैलेंज कर रहे हैं। ऐसे में चैंबर मैच के विजेता की स्टोरी को द रॉक के नजर आने से नुकसान होगा।
#1 WWE SmackDown में मैचों के समय की कटौती का कारण बन सकते हैं द रॉक
द रॉक कभी कभार ही WWE टीवी पर नजर आते हैं। ऐसे में उनको ज्यादा समय देने का प्रयास किया जाता है, ताकि दिग्गज किसी भी शो या प्रीमियम लाइव इवेंट का मजा बढ़ा दें। अब चूंकि उनके इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड में नजर आने की घोषणा हो चुकी है, तो यह संभव है कि उनके सैगमेंट या प्रोमो को बाकी मुकाबलों से ज्यादा समय दिया जाए। इसके चलते पहले से घोषित मुकाबलों और अन्य सैगमेंट्स के समय में कटौती की जाएगी। इस कदम से एक्शन और एंटरटेनमेंट पर असर पड़ेगा जो गलत है।