3 कारण क्यों WWE में Brock Lesnar को अब साल 2025 में वापसी करनी चाहिए

WWE
WWE रिंग में कब होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी? (Photo: WWE.com)

Reasons Why Brock Lesnar Should Return 2025: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर उनकी वापसी नहीं हुई है। ट्रिपल एच ने कहा है कि वो अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2024 के खत्म होने में भी अभी ज्यादा समय नहीं है। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों द बीस्ट को अगले साल WWE रिंग में वापसी करनी चाहिए।

#3 WWE में चल रही मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए

साल 2024 में अभी तक WWE में काफी बदलाव देखने को मिल गए हैं। फैंस को नए चैंपियन मिल चुके हैं। मौजूदा समय में Raw और SmackDown दोनों ब्रांड में तगड़ी स्टोरीलाइन चल रही हैं। ये कहानियां फैंस का अभी मुख्य केंद्र बिंदु बनी हुई हैं।

ब्रॉक लैसनर अगर अभी वापसी करते हैं तो उन्हें ज्यादा हाइप नहीं मिल पाएगा। ना ही उनके लिए कुछ तगड़ा प्लान बन सकता है। ट्रिपल एच और उनके साथी पहले से ही मजूबत स्टोरीलाइन में काम कर रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो लैसनर को अगले साल ही कंपनी में वापसी करने के बारे में सोचना चाहिए।

#2 WWE Royal Rumble 2025 में वापसी करेंगे तो कंपनी को होगा फायदा

आप सभी को पता है कि WWE में बिजनेस का दूसरा नाम ब्रॉक लैसनर हैं। वो जब भी रिंग में आते हैं तो फैंस का उत्साह दोगुना हो जाता है। टिकटों की बिक्री फटाफट होने लगती है। Royal Rumble एक ऐसा इवेंट है जहां बड़े स्टार्स की वापसी होती है।

सोचिए अगले साल मेंस Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर वापसी करेंगे तो WWE को कितना फायदा होगा। बिजनेस का लेवल एक अलग स्तर पर पहुंच जाएगा। लैसनर को इस लिहाज से साल 2025 की शुरूआत में वापसी का प्लान बनाना चाहिए।

#1 WWE में अभी ब्रॉक लैसनर के लिए है प्रतिद्वंदियों की कमी

ब्रॉक लैसनर जब भी रिंग में आते हैं तो उनकी बुकिंग सोच-समझकर करनी होती है। उनकी बुकिंग में गड़बड़ी मतलब कंपनी को नुकसान। रोस्टर में देखा जाए तो अभी लैसनर के लिए प्रतिद्वंदियों की भारी कमी दिखती है।

गुंथर और ब्रॉन ब्रेकर जैसे चैंपियन मौजूद हैं लेकिन अभी उन्हें खुद को पहले थोड़ा मजबूत बनाना होगा। उसके बाद ही वो लैसनर को टक्कर देने में सक्षम होंगे। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे कुछ स्टार्स की मजबूती सामने आएगी। इस कारण से भी लैसनर को अब अगले साल ही वापसी करनी चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now