Reasons John Cena could injured Fan favourite Wrestler: WWE Raw में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) की वापसी हुई और आखिरकार उन्होंने हील बनने के बाद चुप्पी तोड़ी। सीनेशन लीडर के निशाने पर फैंस थे और उन्होंने उनके साथ सभी रिश्ते भी खत्म किए। सीना और कोडी रोड्स का एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट हुआ था। इस बीच आर ट्रुथ ने इससे जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पोस्ट किया था। अब ऐसी उम्मीद है जैसे उन्हें जॉन के हाथों नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 41 से पहले जॉन सीना फैंस के पसंदीदा रेसलर आर ट्रुथ को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
#3 जॉन सीना WWE में फैंस से और ज्यादा नाराजगी पाने के लिए आर ट्रुथ को चोटिल कर सकते हैं
जॉन सीना ने जब Raw में अपना प्रोमो किया तो उस दौरान उन्होंने अपने हील टर्न के लिए फैंस को जिम्मेदार बताया। उस दौरान उन्हें फैंस से जबरदस्त नाराजगी मिल रही थी। उनके प्रोमो को खास पसंद किया गया है। WWE जानती है कि यह हाल में कम नहीं होने वाला है। ऐसे में जॉन अगर आर-ट्रुथ पर हमला करके उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं तो उससे उनके किरदार को फायदा होगा। एक हील का काम होता है फैंस को नाराज करना। फैंस की हीट पाने के लिए सीना के पास इससे अच्छा विकल्प दूसरा कोई नहीं हो सकता।
#2 आर-ट्रुथ के सवालों से नाराज होकर WWE दिग्गज जॉन सीना WrestleMania 41 से पहले उनकी हालत बिगाड़ सकते हैं
आर-ट्रुथ ने कई सालों से जिस तरह का काम WWE में किया है वह बेहद मजाकिया रहा है। ट्रुथ ने सीना को अपना चाइल्डहुड हीरो बताया है जबकि वह खुद जॉन से कई साल बड़े हैं। ऐसे में अगर पूर्व टैग टीम चैंपियन अपने हीरो से यह सवाल करते हैं कि उन्होंने किस वजह से Elimination Chamber 2025 में हील बनना स्वीकार किया तो जॉन नाराज हो सकते हैं। वह इसके चलते पूर्व 24/7 चैंपियन की पिटाई करते हुए हालत बिगाड़ सकते हैं। इस तरह से जॉन फैंस के मन में खुद के लिए और नफरत पैदा कर सकते हैं।
#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को एक मैसेज देने के लिए जॉन सीना WrestleMania 41 से पहले आर-ट्रुथ को निशाना बना सकते हैं
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और जॉन सीना अगले हफ्ते Raw में आमने सामने होंगे। वहीं यह भी संभव है कि वह 31 मार्च को होने वाले Raw एपिसोड में भी आमने सामने आएं। यहां बस बदलाव इतना है कि रोड्स खुद से बाहर ना आएं, बल्कि वह आर-ट्रुथ को जॉन के हमले से बचाने के लिए यह कदम उठाएं। इसके चलते WrestleMania 41 से पहले ही दोनों के बीच घमासान हो सकता है। वैसे भी अबतक रोड्स और जॉन के बीच कुछ खास धमाल नहीं हुआ है, लेकिन ट्रुथ के चलते इसमें बदलाव हो सकता है।