3 कारण क्यों WWE Crown Jewel में Roman Reigns vs Cody Rhodes अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच होना चाहिए

WWE
क्या WWE Crown Jewel में होगा धमाकेदार मुकाबला? (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns vs Cody Rhodes Match Should Happen: WWE Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 2 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब में होगा। आप सभी को पता है कि सऊदी का शो हमेशा हिट रहता है और कंपनी इसे मजेदार बनाने की पूरी कोशिश करती है। इस इवेंट में तगड़े मैच फैंस को देखने को मिलते हैं। बड़े सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला कराना WWE की पहली प्राथमिकता रहती है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों Crown Jewel में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच होना चाहिए।

Ad

#3 WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने खुद कह दिया है कि उन्हें टाइटल चाहिए

Ad

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बारे में शायद ज्यादा किसी ने नहीं सोचा होगा। रेंस ने कोडी रोड्स को भरोसा दिलाया है कि वो Bad Blood में उनके साथ खड़े रहेंगे लेकिन उसके बाद वो दोबारा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप प्राप्त करने के लिए आएंगे। रेंस ने ये चीज पूरी तरह से स्पष्ट कर दी है।

इस लिहाज से देखा जाए तो रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच आगामी Crown Jewel 2024 में मैच तो बनता है। WWE को भी मॉर्डन एरा की सबसे बड़ी राइवलरी को एक बार फिर प्रदर्शित करना चाहिए।

#2 WWE द्वारा हमेशा सऊदी अरब में बड़े मैचों का आयोजन किया जाता है

Ad

Crown Jewel के इतिहास पर आप नज़र डालेंगे तो फिर आपको एक से बढ़कर एक मैच सऊदी अब में होते हुए दिख जाएंगे। WWE के लगभग सभी टॉप सुपरस्टार्स वहां पर परफॉर्म कर चुके हैं। मौजूदा समय में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच से बड़ा दूसरा और कोई मुकाबला नहीं है।

WWE द्वारा अगर सऊदी अरब में इन दोनों स्टार्स के बीच टाइटल मैच रखा जाएगा तो फिर सफलता मिल सकती है। सबसे बड़ी बात है कि टिकटों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। फैंस का उत्साह Crown Jewel के लिए दोगुना हो जाएगा।

#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस का रीमैच तो बनता है

youtube-cover
Ad

WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने ही रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। रोमन इस हार को अभी तक नहीं भूले होंगे। वो जरूर रीमैच के बारे में भी सोच रहे होंगे। वैसे भी रेंस ये चीज को डिजर्व करते हैं।

Crown Jewel में अगर कोडी और रोमन के बीच रीमैच होता है तो फिर मजा आ जाएगा। फैंस भी दोनों की टक्कर एक बार फिर देखना चाहते होंगे। WWE ने फैंस और रेंस को ध्यान में रखते हुए रीमैच का प्लान जरूर बनाना चाहिए। कोडी भी फिर से रेंस के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications