Rasons Why The Rock Should Return Survivor Series: WWE Survivor Series का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को होगा। सभी की नज़रें इस शो पर टिकी हैं। फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज मिलने की पूरी उम्मीद है। पिछले महीने हुए WWE Bad Blood इवेंट के अंत में द रॉक (The Rock) ने वापसी की थी। इसके बाद से वो अभी तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। सभी ने सोचा था Crown Jewel में वो आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों द रॉक को Survivor Series 2024 में धमाकेदार वापसी करनी चाहिए।
#3 WWE Survivor Series 2024 को खास बनाने के लिए
साल 2024 में अभी तक द रॉक ने अच्छा काम किया है। रोड टू WrestleMania 40 के दौरान तो उन्होंने जबरदस्त काम कर खूब वाहवाही लूटी। WWE के इस साल हुए लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट खास रहे हैं। अगर द रॉक एंट्री कर लें तो फिर Survivor Series भी धमाकेदार हो सकता है।
Survivor Series 2024 को शानदार बनाने के लिए द रॉक ने शो में जरूर वापसी करनी चाहिए। WWE यूनिवर्स को भी ये चीज बहुत पसंद आएगी। इस इवेंट में द ग्रेट वन का इतिहास काफी अच्छा रहा है। फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया है।
#2 WWE WrestleMania 41 में मैच सेटअप करने के लिए
WrestleMania 41 में द रॉक का जलवा देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस या कोडी रोड्स के साथ उनके मैच की उम्मीद जताई जा रही है। इसके सेटअप के लिए Survivor Series 2024 में द रॉक ने एंट्री करनी चाहिए।
वहां पर आकर वो अपने अगले कदम के बारे में खुलासा कर सकते हैं। रोमन रेंस और कोडी रोड्स को लेकर अपनी बात रख सकते हैं। बता सकते हैं कि उनका अगला टारगेट कौन होगा। ऐसा हुआ तो फिर ये यादगार चीज बन जाएगी।
#1 WWE Survivor Series 2024 में होने वाले सबसे बड़े संभावित मैच का हिस्सा बन सकते हैं द रॉक
WWE में मौजूदा समय में ब्लडलाइन की तगड़ी स्टोरीलाइन चल रही है। ये लगभग पक्का है कि Survivor Series 2024 में नई और असली ब्लडलाइन के बीच वॉरगेम्स मैच होगा। देखा जाए तो ये फैमिली का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। इस लिहाज से द रॉक का मुकाबले में आना बनता है।
वॉरगेम्स मैच में द ग्रेट वन ने सरप्राइज एंट्री की तो फिर मजा आ जाएगा। वहां से फिर कुछ नई कहानियां सामने आ सकती हैं। उनकी वजह से मुकाबले का स्तर भी उच्च लेवल पर जा सकता है। अन्य स्टार्स को भी तगड़ा हाइप मिल सकता है।