3 कारणों से Roman Reigns-Solo Sikoa के Bloodline के बीच WWE Survivor Series के लिए WarGames मैच बुक हुआ

WWE ने WarGames मैच घोषित करके एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ा दिया है (Photos: WWE.com)
WWE ने WarGames मैच तय कर दिया है (Photos: WWE.com)

Reasons New vs OG Bloodline WarGames Match Booked: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में नजर आए थे। यहां उनका सैगमेंट पहले अपने ग्रुप द ब्लडलाइन (The Bloodline) से देखने को मिला था। वहीं मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और रोमन रेंस का प्रोमो मोमेंट था, जहां पर WWE Survivor Series 2024 में इन असली और नए ब्लडलाइन के बीच एक WarGames मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस की द ब्लडलाइन का सोलो सिकोआ के ग्रुप से मैच बुक हुआ है।

Ad

#3 WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस और द उसोज़ को बदला लेने का मौका देना चाहती है

Ad

रोमन रेंस और द उसोज़ Crown Jewel 2024 में सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन से मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह बात और है कि इसमें रोमन पिन किए गए थे। अब WWE यह चाहती है कि असली ट्राइबल चीफ और उनके साथी इस हार का बदला ले लें। ऐसे में इसको करने का एक यही तरीका है कि इन दोनों ग्रुप को साथ में लाया जाए और उन्हें एक ऐसे मैच का हिस्सा बनाया जाए जिससे यह सभी कहीं भाग ना पाएं। Survivor Series में होने वाला WarGames ऐसा ही मैच है जहां पर रोमन रेंस और द उसोज़ अपनी हार का बदला ले सकते हैं।

#2 WWE फैंस को पता लगेगा कौनसा ब्लडलाइन बेहतर है

Ad

अगर यह जानना हो कि दो चीजें या लोगों में से कौन बेहतर है, तो उसके लिए दोनों को आमने-सामने लाना ही पड़ता है। WWE यही प्रयास कर रही है ताकि वह इस बात को जान सके कि रोमन रेंस की असली ब्लडलाइन बेहतर है या फिर सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन अच्छा काम कर सकती है। रोमन असली ट्राइबल चीफ हैं, जबकि सोलो के पास जेकब फाटू हैं, जो पलक झपकते ही पूरी कहानी पलट देते हैं। अब ऐसे में जहां रोमन रेंस के साथ जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन हैं, तो वहीं सोलो सिकोआ की तरफ से जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ हैं। यह देखना होगा कि कौन जीतता है।

#1 WWE के पास Survivor Series 2024 में WarGames मैच के लिए इससे बढ़िया स्टोरीलाइन इस समय नहीं थी

Survivor Series WarGames 2024 का आयोजन 30 नवंबर 2024 को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में WarGames मैच पिछले कुछ सालों से होने लगा है। अगर ध्यान से देखा जाए तो इस समय और कोई भी स्टोरीलाइन WarGames मैच के लिए इससे बढ़िया नहीं थी। रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो vs सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन एक ऐसी स्टोरी है, जिसमें फैंस पहले ही बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे में यह मैच शो का सबसे यादगार मुकाबला हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications